Rishabh Pant: गुरुवार शाम को इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन का 7वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया। मुकाबला शुरू होने से पहले हर कोई हैदराबाद की विष्फोटक बल्लेबाजी की बात कर रहा था। मगर लखनऊ ने उन्हें 5 विकेट से पटखनी देकर सभी को हैरान कर दिया। एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी इस जीत के बाद संतोष जाहिर किया है।
जीतने के बाद क्या बोले Rishabh Pant?

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली इस जीत के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि इस मुकाबले को जीतकर उन्हें काफी राहत महसूस हो रही है। गौरतलब है कि एलएसजी को अपने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में इस जीत के बाद ऋषभ ने कहा, “आज की जीत एक बड़ी राहत है। हम जीत के बाद बहुत ज़्यादा उत्साहित नहीं होना चाहते हैं और हारने के बाद बहुत ज़्यादा निराश नहीं रहते। एक बार में सिर्फ एक मैच पर ध्यान देना चाहते हैं। SRH के खिलाफ मैच हमारी यह एक बड़ी चिंता थी, लेकिन एक टीम के रूप में हम बेकाबू चीज़ों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहते।”
यह भी पढ़ें: IPL 2025: एक दिन में 800 पुश अप लगाता है गुजरात का ये खिलाड़ी, फिटनेस में कोहली से भी है आगे
इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आवेश खान, शार्दुल ठाकुर और निकोलस पूरन की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा,
“आवेश की वापसी देखकर अच्छा लगा, शार्दुल ने शानदार गेंदबाजी की। पूरन को हमने पूरी स्वतंत्रता दी हुई है। मुझे भी वह आजादी पसंद है। हमने उसे बस इतना कहा है कि वह खुद को अभिव्यक्त करे और वह हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहा है।”
ऐसा रहा मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। शार्दुल ठाकुर ने शुरूआती विकेट लेकर मेजबानों को दबाव में दाल दिया। मगर इसके बावजूद ऑरेंज आर्मी 20 ओवर में 190/9 रन बनाने में सफल रही।
इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नहीं हुई। मगर निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने 116 रन की शानदार साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें: IPL मालिकों की बेवकूफी से बर्बाद हो रहा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 25 साल की उम्र में कर चुका है कई बड़े कारनामे