Rishabh-Pant-Cricket-Career-Is-Over-Because-Of-This-He-Will-Never-Be-Able-To-Return-To-Team-India

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद से पंत क्रिकेट से दूर हैं। अब उनके फैंस यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि पंत कब वापसी करने वाले हैं। पंत अपनी वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन अब उनके और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है. अब पंत के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में उनके लिए टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं होगा.

Rishabh Pant की वापसी हुई मुश्किल

Rishabh Pant

लगभग 14 महीने बीत चुके हैं और अब तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर नहीं लौटे हैं. ऐसे में उनके लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना मुश्किल होने वाला है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) पहले से ही टीम में मौजूद हैं. पंत की गैरमौजूदगी में उन्होंने विकेटकीपिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. राहुल ने पिछले कुछ महीनों में अच्छी पारियां खेली हैं. अब ऐसे में पंत के लिए टीम में जगह बनाना आसान काम नहीं होगा.

RCB को लगा बड़ा झटका, खूंखार गेंदबाज की इस हरकत पर BCCI ने क्रिकेट खेलने पर लगाया बैन

कब मैदान पर लौटेंगे Rishabh Pant

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि पंत मैदान पर कब वापसी करेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पंत आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी कर सकते हैं. इसके लिए वह जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते नजर आ रहे थे. पंत इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में कप्तान के तौर पर वापसी कर सकते हैं. ऐसी भी खबरें हैं कि वह शुरुआती कुछ मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: सरफराज खान की जगह खाने आया खुद उन्ही का सगा भाई, अब दुश्मनी में बदलेगा दोनों का भाई जैसा रिश्ता

"