Ravi Shastri Will Become The Next Head Coach Of Delhi Capitals

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को नए हेड कोच की तलाश है। रिकी पोंटिंग ने कथित तौर पर घरेलू समस्यायों के चलते अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। वहीं, आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, तो दिल्ली को भी अपनी पूरी स्क्वाड एक बार फिरसे तैयार करनी होगी। इसी बीच एक हैरान करनी वाली खबर सामने आ रही है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक करीबी को दिल्ली कैपिटल्स का नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है।

Rishabh Pant का करीबी बनेगा कोच

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2024 के बाद लम्बे समय के बाद खेल के मैदान पर वापसी की। उन्होंने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कप्तान के रूप में वे औसत नजर आए। डीसी ने इस सीजन खेले 14 में से 7 मुकाबले जीते, जबकि शेष में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इसी बीच खबर सामने आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट अगले सीजन से पहले बड़ा बदलाव करते हुए रवि शास्त्री को अपना नया हेड कोच नियुक्त कर सकता है।

यह भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे को रौंदने के बाद शुभमन गिल ने श्रीलंका के लिए जारी की चेतावनी, कहा ‘अगला नंबर तुम्हारा….

रवि शास्त्री और Rishabh Pant में दोस्त

Rishabh Pant And Ravi Shastri

आपको बता दें कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इंटरनेशनल करियर को उड़ान रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में मिली थी। शास्त्री 2017 से लेकर 2021 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे थे। इस दौरान ऋषभ पंत ने अपने करियर की शुरुआत की। दोनों के बीच का रिश्ता भी काफी करीबी रहा है।

2022 में इंग्लैंड दौरे पर प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड जीतने के बाद ऋषभ पंत ने रवि शास्त्री को शैंपेन की बोतल भी तोहफे में दी थी, जो उनके नजदीकी रिश्ते के बारे में बताता है।

खराब रहा है दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन

Delhi Capitals
Delhi Capitals

आईपीएल के 17 वर्षों के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स एक भी बार ख़िताब नहीं जीत पाई है। वे कई बार प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रहे हैं, लेकिन वे ट्रॉफी नहीं जीत सके। ऐसे में अगर रवि शास्त्री टीम के नए हेड कोच बनते हैं, तो वे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ मिलकर नीली जर्सी वाली टीम को उनका पहला आईपीएल टाइटल जिता सकते हैं।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान आना ही पड़ेगा, PCB ने भारत को दी धमकी, अगर नहीं माना कहना…..

"