Rishabh Pant : टी20 विश्व कप 2024 को शुरु होने में अब 5 महीनों से भी कम का समय रह गया। भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में आज 11 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की शृंखला खेलेगी। यह शृंखला टीम इंडिया (Team India) की टी20 विश्व कप से पहले अंतिम शृंखला होगी। इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम के दल में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में शामिल करने की बात कही है।
Rishabh Pant हो टीम इंडिया में शामिल
इस साल जून महीने में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया में चुना जाना चाहिए। ऐसा बयान टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है। उन्होंने भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के टी20 सीरीज शुरू होने से पहले बयान देते हुए कहा की,,
“मैं उन्हें (राहुल को) एक विकेटकीपर के रूप में भी देखता हूं लेकिन उससे पहले मैं एक बात कहूंगा – अगर ऋषभ पंत एक पैर पर भी फिट हैं, तो उन्हें टीम में आना चाहिए क्योंकि वह हर प्रारूप में गेम-चेंजर हैं। अगर मैं मैं चयनकर्ता हूं, मैं उनका नाम पहले रखूंगा।”
इन खिलाड़ियों से रहेगी प्रतिस्पर्धा
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम में देखना चाहते है लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें भारतीय टीम पंजाब किंग्स की ओर खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को लगातार मौके दे रही है।
जिसके बाद यह कहा जा रहा है की वह टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 के प्लान का हिस्सा है। इसके अतिरिक्त संजु सैमसन,केएल राहुल और ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों पर भी टीम प्रबंधन की नजर हो सकती है। भारत-अफगानिस्तान सीरीज में संजु सैमसन और जितेश शर्मा को मौका दिया गया है।