Rishabh Pant की तस्वीर पर गर्लफ्रेंड Isha Negi ने किया ऐसा कमेंट, देखें क्या कहीं बात
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट होने के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर है। बीते महीने ही मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ऋषभ पंत की सर्जरी हुई थी। सर्जरी होने के बाद अब पहली बार ऋषभ पंत ने खुद ही अपनी हालत में सुधार होने का संकेत एक तस्वीर शेयर करते हुए दिया। इस तस्वीर पर उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने कमेंट किया है जिस बारे में अब हम आपको बताएंगे।
ऋषभ पंत ने की शेयर तस्वीर
दरअसल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते दिखाई दे रहे हैं और उनके पांव में प्लास्टर भी लगा दिख रहा है। इस तस्वीर को ऋषभ पंत के चाहने वाले उम्मीद भरी नजर से देख रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। ऋषभ पंत की इस तस्वीर को लाखों लोगों ने लाइक्स और शेयर किया हैं।
ईशा नेगी ने किया पंत की तस्वीर पर कमेंट
ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) ने भी ऋषभ पंत की इस तस्वीर के ऊपर कमेंट करते हुए फाइटर लिखा और सामने रेड हार्ट इमोजी भी लगाया। बता दें कि ईशा और ऋषभ पंत काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद लगभग 1 महीने तक ईशा सोशल मीडिया से गायब हो गई थी।
इस साल नहीं होगी पंत की वापसी
एक्सीडेंट होने के बाद इस बात के ऊपर अब लगातार संदेह बना हुआ है कि ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कब करेंगे? लेकिन उनकी हालत को देखते हुए तो ऐसा ही कहा जा सकता है कि इस साल शायद ही ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। यहां तक कि एशिया कप और आईपीएल 2023 में भी ऋषभ पंत नहीं रहेंगे।
आज भी ऋषभ पंत कई सारे लोगों के लिए उनकी दिलों की धड़कन है। लोग उनके जल्द ही ठीक होने की और मैदान में वापसी करने की कामना कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने एक बयान दिया था कि मैं चाहता हूं ऋषभ पंत जल्दी ठीक हो जाए और मैं उसे एक थप्पड़ मारूंगा। मैं उसे बहुत प्यार करता हूं उसे अपने बेटे जैसा मानता हूं। लेकिन उसने जो गलती की है उसकी वजह से टीम का पूरा कंबीनेशन बिगड़ चुका है।