Rishabh Pant: 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। आगामी मेगा इवेंट के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी टीम में शामिल किया गया है। इन सब के बीच पंत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
आपको बता दें, खबरें आ रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। तो आइए जानते है किस जिम्मेदारी को निभाते नजर आ सकते है ऋषभ पंत…
Rishabh Pant को मिली बड़ी जिम्मेदारी
दरअसल आईपीएल 2025 के लिए कई टीमें अपने-अपने कप्तान की घोषणा कर चुकी हैं। अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर माना जा रहा है कि उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी मिल सकती है। आपको बता दें, मेगा ऑक्शन में लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ में खरीदा था। जिसके बाद वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है। पंत से पहले धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल लखनऊ की कमान संभाल चुके है। लेकिन मेगा ऑक्शन के बाद अब राहुल दिल्ली के साथ जुड़ गए है।
कोच जल्द करेंगे ऐलान
आपको बता दें, लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम ने 2022 में आईपीएल में एंट्री की थी। तब से केएल राहुल ही टीम की कमान संभाल रहे थे। लेकिन 2024 के खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। जिसके बाद से ही खबरें आ रही है कि ऋषभ पंत नए कप्तान के रूप में नजर आ सकते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत का कप्तान बनना लगभग तय है और बहुत जल्द इसकी घोषणा भी की जा सकती है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे थे, और उनके अंडर दिल्ली पिछले साल छठवें स्थान पर रही थी।
बड़े खिलाड़ियों को लीड करते नजर आयेंगे ऋषभ पंत
अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अगर कप्तान बनाया जाता है तो वो डेविड मिलर, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडन मार्करम जैसे बड़े और धाकड़ खिलाड़ियों को लीड करते नजर आयेंगे। मेगा ऑक्शन के बाद पूरन, मिचेल मार्श, डेविड मिलर और यहां तक कि मार्करम को भी कप्तानी के एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा था।
लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि पंत कप्तान के तौर पर चुने जाएंगे। आपको याद दिला दें कि लखनऊ टीम ने मेगा नीलामी से पूर्व निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव और मोहसिन खान को रिटेन करने का निर्णय लिया था।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन भी हुई फिक्स, पंत-बुमराह और जडेजा की हुई छुट्टी