Rishabh Pant Invested Crores In This Unique Company
Rishabh Pant

Rishabh Pant: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लगभग दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक जड़कर भारत की जीत में अहम योगदान दिया है। मगर क्रिकेट से इतर अब ऋषभ बिजनेस के मैदान पर उत्तर गए हैं। उन्होंने हाल ही में 370 करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू वाली कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करते हुए कुछ हिस्सेदारी खरीदी है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।

इस कंपनी में किया निवेश

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) करीब 7 साल पहले स्थापित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी डॉट कॉम में दो प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इसके लिए ऋषभ पंत ने 7 करोड़ से अधिक रूपये खर्च किए। गुरुवार को खुद कम्पनी ने बताया कि ऋषभ पंत ने 7.40 करोड़ रुपये में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

आपको बता दें कि आकाश नांगिया और अर्जुन मित्तल ने साल 2017 में टेकजॉकी डॉट कॉम की स्थापना की थी। यह ऐप समूचे भारत में सॉफ्टवेयर विक्रेताओं को छोटे व्यवसायों से जोड़ता है। कंपनी का बढ़ता कारोबार देख ऋषभ (Rishabh Pant) ने इसमें इन्वेस्ट करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें : जारी हुआ एशिया कप 2024 का कार्यक्रम, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, देखिए पूरा शेड्यूल

Rishabh Pant ने बताया कारण

Rishabh Pant
Rishabh Pant

26 साल के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इस निवेश के फैसले को लेकर कहा कि जैसे क्रिकेट में लाइव स्ट्रीमिंग, कमेंट्री और डीआरएस के लिए सही तकनीक का उपलब्ध होना बहुत जरूरी है। ऐसे में आपको तुरंत फैसले लेने के लिए सही उपकरण की जरूरत होती है। इसी तरह मैंने पाया कि सही सॉफ्टवेयर किसी व्यवसाय को कितने अच्छे ढंग से आगे बढ़ा सकता है। यही वजह है कि टेकजॉकी डॉट कॉम में निवेश करना मुझे सही निर्णय लगा।

क्या है कंपनी का काम

Rishabh Pant
Rishabh Pant

आपको बता दें कि टेकजॉकी एक सॉफ्टवेयर सॉल्‍यूशंस और बिक्री पोर्टल है। इसका मुख्य काम कारोबार को उनके लिए उपयोगी सॉफ्टवेयर खोजने और उसे अपने पोर्टल से सीधे खरीद उपलब्ध की सुविधा देना है। यह ठीक उसी तरह है, जैसे हम प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपने काम के सॉफ्टवेर डाउनलोड करते हैं। हालांकि, इसमें सोशल मीडिया मार्केटिंग, विज्ञापन और प्रीमियम लिस्टिंग जैसे सेक्‍टर आते हैं। टेकजॉकी पर इस समय 1800 से ज्‍यादा सॉफ्टवेयर और 3600 से ज्‍यादा ग्राहक हैं।

यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल

"