Rishabh Pant Is In Deep Sorrow, His Close Friend Is Fighting A Battle Of Life And Death In The Hospital Rishabh Pant Is In Deep Sorrow, His Close Friend Is Fighting A Battle Of Life And Death In The Hospital

Rishabh Pant : भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी कि तैयारियों में जुटे हुए है। वह टीम में रहकर आने वाले टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे है। लेकिन इन सबके बीच ऋषभ पंत के लिए एक बुरी खबर आई है। ऋषभ के एक करीबी की जान पर खतरा बना हुआ है। आइए बताते हैं आपको की ऋषभ (Rishabh Pant) के लिए कौन सी मुश्किल की घड़ी आ गई हैं।

Rishabh Pant को बचाने वाले ने किया सुसाइड

Rishabh Pant

दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जान बचाने वाले दो लोगों में से एक रजत कुमार ने मंगलवार को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। रजत कुमार ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।
गर्लफ्रेंड मनु कश्यप की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि रजत की हालत गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह दुखद घटना 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुच्चा बस्ती गांव में हुई।

रजत कुमार ने गर्लफ्रेंड के साथ खाया जहर

Rishabh Pant

रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ (Rishabh Pant) को बचाने वाले रजत कुमार ने अपनी 21 वर्षीय गर्लफ्रेंड मनु कश्यप के साथ जहर खा लिया क्योंकि उनके परिवार वालों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। जहां एक तरफ रजत कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी गर्लफ्रेंड की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
रजत-मनु की प्रेम कहानी में जाति बनी खलनायक बनी थी और परिवारों ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया और उनकी शादी कहीं और तय कर दी थी। सूत्रों ने बताया की रजत और उसकी प्रेमिका 5 साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों अलग-अलग समुदाय से थे, इसलिए दोनों को अपने परिवारों का विरोध झेलना पड़ रहा था।

रजत और उनके दोस्त निशु ने पंत की जान बचाई

Rishabh Pant

30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के रुड़की के पास दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रजत और निशु कुमार ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जलती हुई कार से बाहर निकालने में मदद की। भारतीय क्रिकेटर को गंभीर चोटें आईं, लेकिन चमत्कारिक रूप से वह दुर्घटना में बच गए।
आभार जताते हुए पंत (Rishabh Pant) ने रजत और कुमार को एक-एक स्कूटी गिफ्ट की। रजत और निशु को बस इतना पता था कि किसी को बचाने की जरूरत है। उन्होंने पुलिस को फोन किया और मदद आने तक उसके साथ रहे। बाद में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया के जरिए उनका शुक्रिया अदा किया।

यह भी पढ़ें : इंडस्ट्री में आई शोक की लहर, मशहूर गायक का अचानक हुआ निधन, फैंस के नहीं रूक रहे आंसू