Rishabh Pant: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच खेला गया, जिसे दिल्ली ने 10 रन अपने नाम कर लिया। इस मैच में मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का अपना सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया।
डीसी ने 20 ओवर में 257/4 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन ही बना सकी और उन्हें हार झेलनी पड़ी। वहीं, दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस के बाद काफी खुश नजर आए।
मैच जीतने के बाद क्या बोले Rishabh Pant?
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
“हम बोर्ड पर 250 रन लगाकर काफी खुश थे, लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के नियम के कारण इसे डिफेंड करना हर गुजरते दिन के साथ मुश्किल होता जा रहा है।”
तेज गेंदबाजों के लिए विकेट के पास कीपिंग करने पर ऋषभ ने कहा, “निश्चित रूप से मैं ऐसा कर सकता हूं, लेकिन गेंदबाज को भी आश्वस्त होना चाहिए। टिम डेविड जैसे बल्लेबाज आगे बढ़ रहे थे और यह हमारे लिए काम कर गया।”
इसके अलावा युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “वह पहले दिन से ही अद्भुत रहा है और आप एक युवा खिलाड़ी से यही चाहते हैं, वह हर मैच के साथ बेहतर होता जा रहा है।”
ऋषभ ने प्लेऑफ में जगह बनाने पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “संभावनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी जिताएंगे भारत को वर्ल्ड कप 2024, युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257/4 रन का स्कोर खड़ा किया। डीसी के लिए जैक फ्रेजर मैकगर्क (84), ट्रिस्टन स्टब्स (48*), शाई होप (41), अभिषेक पोरल (36) और कप्तान ऋषभ पंत (29) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मगर इसके बाद तिलक वर्मा (61), कप्तान हार्दिक पांड्या (46), टिम डेविड (37) और सूर्यकुमार यादव (26) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया, लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।