Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है, तमाम टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई है, इन सब के बीच भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इस टूर्नामेंट से छुट्टी हो गई है, सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2025 के लिए ओंठ भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे, उनकी जगह एक दिग्गज खिलाड़ी टीम के शामिल होगा।
Asia Cup 2025 से ऋषभ पंत की छुट्टी!

टीम इंडिया को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पंत हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें आराम की सलाह दी गई है। इस फैसले के बाद बीसीसीआई ने उनकी जगह एक दिग्गज खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है।
यह भी पढ़े: ‘किसी के जाने से फर्क नहीं पड़ता’ – इरफान पठान ने रोहित-विराट पर कसा तंज, भड़के फैंस
ये दिग्गज खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में है, उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल और टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में अब टी20 फॉर्मेट में उनकी वापसी पक्की मानी जा रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में केएल राहुल पंत को रिप्लेस कर सकते है।
रिवर्स स्वीप खेलते हुए चोटिल
पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में रिवर्स स्वीप खेलते हुए चोट लगी थी, जिसके बाद स्कैन में उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। इसके बावजूद उन्होंने मैदान पर वापसी की कोशिश की, लेकिन उनकी स्थिति देखते हुए मेडिकल टीम ने उन्हें आराम देने का सुझाव दिया। इसी के चलते चयन समिति ने उन्हें एशिया कप टीम से बाहर कर दिया।
गौरतलब है कि पंत लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे थे और उन्होंने टेस्ट सीरीज में कुछ शानदार पारियां भी खेली थीं। ऐसे में उनका बाहर होना निश्चित ही टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है। हालांकि, चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि राहुल इस मौके को बखूबी भुना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के हेच कोच गौतम गंभीर को BCCI देगी कितना पैसा? गिल-सिराज से ज्यादा मिलेगी मोटी रकम