Rishabh Pant Will Leave Virat Kohli Behind In Earnings
Rishabh Pant

Rishabh Pant: गुरुवार को सभी आईपीएल टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और केएल राहुल समेत कई दिग्गजों को रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में अगले सीजन इनकी जर्सी का रंग बदला हुआ नजर आ सकता है। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। वे अपने सीजन एक अन्य टीम के कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं।

इस टीम में होंगे शामिल

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपिंग और मध्यक्रम के बल्लेबाज की भूमिका निभाते थे। मगर इन सबसे ज्यादा उनकी कप्तानी टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण थी। हालांकि, अब तक ऋषभ दिल्ली के साथ नहीं हैं, तो फ्रेंचाइजी नए कप्तान की तलाश में होगी। वहीं, ऋषभ (Rishabh Pant) भी नई टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार होंगे। इसी बीच बताया जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही है।

यह भी पढ़ेंमोहम्मद शमी समेत इन खूंखार गेंदबाजों को मिला इंग्लैंड दौरे के लिए मौका, अंग्रेजों को घर में घुस कर चटाएंगे धूल

RCB में शामिल होंगे Rishabh Pant

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

दरअसल, आगामी मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है। उन्होंने केवल विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल के रूप में तीन खिलाड़ी रिटेन किया। ऐसे में अब उनकी नजर एक विकेटकीपर बल्लेबाज पर होगी और इसके लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से बेहतर विकल्प फ़िलहाल नजर नहीं आ रहा है। साथ ही वे टीम की कमान संभालने की भी क्षमता रखते हैं। ऐसे में आरसीबी ऋषभ पंत पर आसानी से 25 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती है, जबकि विराट कोहली को 21 करोड़ में रिटेन किया गया है।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Rishabh Pant
Rishabh Pant

आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने 13 मैचों में 40.55 की औसत और 155.40 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए, जिसमें एक 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। इससे पहले आईपीएल 2023 में वे चोटिल होने के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे। वहीं, आईपीएल 2022 में भी उनका बल्ला जमकर चला था।

यह भी पढ़ेंइस युवा क्रिकेटर की राह का कांटा बने गौतम गंभीर, जीते-जी नहीं होने देंगे टीम इंडिया में एंट्री, जवानी में किया करियर बर्बाद

"