Rishabh-Pant-May-Comeback-In-This-Series-Will-Shocked-His-Opponents

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिसंबर 2022 में उनका कार एक्सीडेंट हो गया था। तब से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल वह एमसीए बेंगलुरु में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और रिकवर कर रहे हैं। लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पंत अब जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इस सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है.

इस सीरीज में हो सकती है Rishabh Pant की वापसी

Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. यह सीरीज 25 जनवरी से शुरू होने जा रही है. लेकिन इस टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हो सकती है. पंत की वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता इस सीरीज के लिए पंत को चुन सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस छोटे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी

जल्द मैदान पर दिखेंगे Rishabh Pant

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी वापसी के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पर लगातार अपनी सेहत के बारे में अपडेट देते रहते हैं। पंत लगभग रिकवर हो चुके हैं. ऐसे में अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करें तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. इस सीरीज में एक बार फिर पुराने खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, जिसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान टी20 सीरीज शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, तिलक वर्मा हुए टीम से बाहर

"