Rishabh-Pant-May-Leave-Delhi-Capitals-May-Joins-This-Team-Before-Ipl-2024

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर ताजा अपडेट आया है. पंत को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. ये अपडेट उनके फैंस को बेहद खुश करने वाला है. पंत जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं. आपको बता दें कि दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद से पंत क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। पंत आगामी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी कर सकते हैं। लेकिन वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को छोड़ने का फैसला कर सकते हैं। पंत दिल्ली की टीम को छोड़कर इस टीम से जुड़ सकते हैं.

Rishabh Pant छोड़ सकते हैं Delhi Capitals का साथ

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी कार दुर्घटना के कारण आईपीएल 2023 में नहीं खेल सके थे. लेकिन अब माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वापसी कर सकते हैं. लेकिन इस बार वह दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. कुछ महीने पहले ऐसी खबरें आई थीं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) पंत को सीएसके में शामिल होने के लिए मना सकते हैं। धोनी पंत को छोटे भाई की तरह मानते हैं. दोनों को अक्सर साथ में वक्त बिताते हुए देखा जाता है. आईपीएल 2024 की नीलामी के बाद दोनों को दुबई में एक साथ पिकलबॉल खेलते हुए देखा गया था। वहीं ऋषभ ने भी अपना क्रिसमस धोनी के घर पर मनाया था.

बड़ी खबर – हारिस रऊफ ने किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से टूटा दिल 

MS Dhoni की जगह ले सकते हैं Rishabh Pant

Rishabh Pant And Ms Dhoni

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को पांच बार आईपीएल में चैंपियन बनाया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन साबित हो सकता है. ऐसे में अब धोनी टीम के लिए एक अच्छे कप्तान की तलाश में हैं. रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन उनके साधारण प्रदर्शन के बाद उनसे कप्तानी वापस ले ली गई. लिहाजा, धोनी ऋषभ पंत को अपनी टीम चेन्नई का कप्तान बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जाना है जाए…’, मोहम्मद शमी ने मुंबई के कप्तान की कर दी भयंकर बेइज्जती, कोहली के छोटे भाई को बताया बेस्ट कैप्टन