Rishabh Pant Opens Up Before The Test Series Against Bangladesh
Rishabh Pant

Rishabh Pant: बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय स्क्वाड में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है। मगर इसी बीच उनकी रेड बॉल क्रिकेट को लेकर तैयारियों की पोल खुल गई है। ऋषभ दिलीप ट्रॉफी की अपनी पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। इसके बाद टीम इंडिया में उनकी एंट्री पर प्रश्नवाचक चिन्ह लग गया है। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

रेड बॉल क्रिकेट में कर रहे हैं वापसी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दिसंबर 2022 में हुए रोड एक्सीडेंट में ऋषभ पंत की जान बाल – बाल बची थी। इसके बाद वे लगभग 15 महीनों तक खेल के मैदान से दूर रहे। आईपीएल 2024 के साथ उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में वापसी की। इसके बाद उन्होंने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हिस्सा लिया।

मगर अब यह धाकड़ विकेटकीपर बलबाज टेस्ट क्रिकेट में भी वापसी की कोशिशों में जुटा हुआ है। अपनी योग्यता और फिटनेस साबित करने के लिए ऋषभ दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं। मगर यहां उनकी तैयारियों की पोल खुल गई है।

यह भी पढ़ें : टैक्स देने के मामले में विराट कोहली ने सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट से रोहित शर्मा का नाम गायब

फ्लॉप हुए ऋषभ पंत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत दिलीप ट्रॉफी 2024 में अभिमन्यू ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया बी का हिस्सा हैं। उनका सामना बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया ए से हो रहा है। इस मुकाबले में ऋषभ से बड़ी पारी की उम्मीद थी। मगर वे निराशाजनक रूप से सस्ते में पवेलियन लौट गए। उन्होंने 10 गेंदों पर 1 चौके की मदद से केवल 7 रन बनाए। ऋषभ को आकाशदीप ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करवाया।

शानदार रहा है करियर

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भले ही ऋषभ पंत के लिए वापसी की राह मुश्किल है, लेकिन भूतकाल में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा 31 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 33.5 की औसत से 871 रन और 76 टी20 इंटरनेशनल में 1209 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची 

"