Rishabh Pant Or Kl Rahul? Who Will Be The Wicketkeeper In Champions Trophy, Gambhir Announced!

Champions Trophy: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। अहमदाबाद में खेले गए अंतिम ओडीआई मैच में भारत ने इंग्लैंड को 142 रन से रौंद कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया हैं। इसके बाद टीम इंडिया का अगला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होगा।

यह मैच दुबई में खेला जाएगा। इस मेगा इवेंट (Champions Trophy) से पहले सवाल उठ रहे है कि विकेटकीपर की भूमिका कौन सा खिलाड़ी निभाता नजर आएगा, लेकिन इसपर अब खुद हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा खुलासा कर दिया है।

Champions Trophy में यह खिलाड़ी होगा विकेटकीपर

Champions Trophy
Champions Trophy

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे श्रृंखला में केएल राहुल विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभालते नजर आए थे। वह विकेट के पीछे काफी मुस्तैद नजर आए थे, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी  में उनका विकेटकीपिंग करना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन शुरुआती दो वनडे में 2 और 10 का रन बनाने के बाद पंत के नाम पर चर्चा तेज हो गई थी, लेकिन अहमदाबाद में केएल राहुल द्वारा 40 रन की पारी खेलने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि इस टूर्नामेंट (Champions Trophy) में केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर सबकी पहली पसंद हैं।

यह भी पढ़ें: BCCI के लगातार नज़रअंदाज करने की वजह से परेशान हैं 34 साल का दिग्गज गेंदबाज, चैंपियंस ट्रॉफी के बीच कर सकता हैं संन्यास का ऐलान

गौतम गंभीर ने किया ऐलान

Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में  विकेटकीपर कौन होगा इसको लेकर गंभीर ने कहा कि ”केएल राहुल फिलहाल हमारे नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और मैं इसपर अभी सिर्फ इतना ही कह सकता हूं। पंत को भी मौका दिया जाएगा, लेकिन अभी राहुल काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और हम इस टूर्नामेंट में एक साथ दो विकेटीकपर बल्लेबाज के साथ मैदान पर नहीं उतरेंगे।

इस खिलाड़ी के स्थान पर हो सकता है फेरबदल

Champions Trophy
Champions Trophy

हेड कोच ने शुरुआती दो वनडे में अक्षर पटेल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करवाने के फैसले को सही ठहराया और कहा कि, ‘किसी व्यक्ति के निजी हित को देखने की बजाय पूरी टीम के हित को देखना महत्वपूर्ण होता है हम औसत और आंकड़ों पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। हम टीम में यह संयोजन बनाने की सोचते हैं कि कौन खिलाड़ी किस स्थान पर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकता है और उससे टीम को फायदा पहुंच सकता है।”

गंभीर के इस बयान से यह साफ लग रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में केएल राहुल के स्थान पर फेरबदल देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: गिल-विराट नही, ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में बढ़ाएगा भारत की ताकत, क्रिस गेल ने किया ऐलान