Rishabh Pant : आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनके खेल के कारण नहीं, बल्कि खराब प्रदर्शन की वजह से। LSG ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, और उम्मीदें थीं कि वह बल्ले से भी चमकेंगे और कप्तानी से टीम को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
लेकिन न तो पंत का बल्ला चला और कप्तानी, अब खबर है कि पंत को इंग्लैंड दौरे की संभावित टीम से बाहर कर दिया गया है।
बल्ले से पूरी तरह नाकाम रहे Rishabh Pant
इस सीजन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 13 मैचों में सिर्फ 151 रन बनाए। उनका औसत 13.72 और स्ट्राइक रेट 107.09 रहा, जो उनके नाम और कद के बिल्कुल अनुकूल नहीं था। पंत पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
कई मौकों पर जब टीम को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से उम्मीद थी, तब भी उनका बल्ला खामोश रहा। नतीजतन न सिर्फ उनकी फ्रेंचाइज़ी को नुकसान हुआ, बल्कि अब टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह भी खतरे में पड़ गई है।
यह भी पढ़ें-युवराज सिंह की तरह कैंसर से जंग नहीं जीत सका ये क्रिकेटर, बीमारी से जूझते हुए दुनिया को कहा अलविदा
टीम इंडिया में इस खूंखार विकेटकीपर को मिला मौका
पंत की जगह इंग्लैंड दौरे के लिए जिस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को मौका मिल सकता है, वह कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन हैं। ईशान घरेलू और इंटरनेशनल दोनों स्तर पर खुद को साबित कर चुके हैं। उन्होंने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 78 का है।
इस दौरान उन्होंने एक नाबाद अर्धशतक भी जड़ा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 58 मैचों में 3447 रन बनाए हैं, जिनमें 8 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनके नाम 3798 रन, 6 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज हैं।
क्या पंत की वापसी होगी मुश्किल?
फिटनेस और फॉर्म दोनों ही मोर्चों पर ऋषभ पंत फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में चयनकर्ताओं ने भरोसा एक स्थिर और फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर पर जताया है।
अब देखना होगा कि पंत कब तक वापसी की राह पकड़ते हैं या फिर टीम में उनकी जगह पर किसी और का कब्जा पक्का हो जाता है। टीम मैनेजमेंट फिलहाल भविष्य की तैयारी में जोखिम लेने को तैयार दिख रहा है।
यह भी पढ़ें-सरहद पर फिर बहा लहू, आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ भारत मां का एक और सपूत