IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही हैं। इस सीरीज (IND vs AUS) का आखिरी मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच में सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। सिडनी के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट अंतिम टेस्ट से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की प्लेइंग 11 से छुट्टी कर सकते है और उनकी जगह 6 मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी टीम में एंट्री कर सकता है।
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक खेले 4 मुकाबलो में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। 4 मैचों की 6 पारियों में पंत ने केवल 124 रन ही बनाए है। जिस कारण से विकेटकीपर बल्लेबाज की अब टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे है। ऐसे में अब रिपोर्ट्स आ रही है कि ऋषभ पंत की जगह सिडनी टेस्ट मैच (IND vs AUS) में मैनेजमेंट किसी अन्य खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: ट्रैविस हेड की हरकत पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- ‘1.5 अरब भारतीयों का अपमान, सजा होनी चाहिए…’
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अगर सिडनी टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह पर टीम मैनेजमेंट सिडनी के मैदान पर होने वाले मैच में प्लेइंग 11 में सरफ़राज़ खान को खेलने का मौका दे सकते है। सरफ़राज़ खान की बात करें तो उन्हें इस सीरीज (IND vs AUS) में अब तक एक भी मैच खेलना का मौका नहीं दिया गया है। आपको बता दें, सरफराज ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया है। उन्होंने अब तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेले है।
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत को संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुश कोटियन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: मैं मानसिक तौर पर परेशान हूं….मेलबर्न में मिली हार के बाद टूटे रोहित शर्मा, रिटायरमेंट पर लिया फैसला