&Quot;मैं क्रिकेट को बहुत मिस करता हूं&Quot; एक्सीडेंट के बाद पहली बार Rishabh Pant का छलका दर्द, बताया टीम में जल्द वापसी करूंगा∼
"मैं क्रिकेट को बहुत मिस करता हूं" एक्सीडेंट के बाद पहली बार Rishabh Pant का छलका दर्द, बताया टीम में जल्द वापसी करूंगा∼

“मैं क्रिकेट को बहुत मिस करता हूं” एक्सीडेंट के बाद पहली बार Rishabh Pant का छलका दर्द, बताया टीम में जल्द वापसी करूंगा∼

Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का साल 2022 के दिसंबर अंत में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें वह बाल – बाल बचे थे। फिलहाल वह पहले की तरह ही होने की राह पर हैं। वहीं, दुर्घटना के बाद से ही सभी फैंस पंत के ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। बता दें कि हाल ही में भारतीय विकेटकीपर ने अपनी फिटनेस को लेकर समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की है। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है कि कब तक वह मैदान में वापसी करेंगे। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि ऋषभ पंत ने अपने बयान में क्या – क्या कहा है…..

मैं जल्द ही फिट हो जाऊंगा

&Quot;मैं क्रिकेट को बहुत मिस करता हूं&Quot; एक्सीडेंट के बाद पहली बार ऋषभ पंत का छलका दर्द, बताया टीम में जल्द वापसी करूंगा

आईएएनएस के साथ हुई बातचीत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,

“मैं अब बहुत ही बेहतर हूं और ठीक होने के साथ कुछ बढ़िया प्रगति कर रहा हूं। उम्मीद है कि भगवान की कृपा और मेडिकल टीम के गहन सहयोग से मैं बहुत ही जल्द पूरी तरह फिट हो जाऊंगा।”

ऋषभ पंत के अनुसार वे अब हर दिन रोज-रोज अपने जीवन में नया आनंद या मजा ले रहे हैं। क्रिकेट ने अपने साथ हुई कार दुर्घटना के जीवन पर पड़े असर के बारे में बात करत हुए कहा,

“मेरे लिए यह कहना अभी बहुत मुश्किल है कि मेरे आसपास सब कुछ पीजिटिव या नेगेटिव हो गया है। मगर, मुझे इस पर एक नया नजरिया भी मिल गया है कि मैं अब अपने जीवन को किस तरह से देखता हूं। आज मैं जिस चीज को ज्यादा महत्व देता हूं वह है अपने जीवन का पूर्ण रूप से आनंद लेना।”

मेरा जीवन क्रिकेट के लिए है

&Quot;मैं क्रिकेट को बहुत मिस करता हूं&Quot; एक्सीडेंट के बाद पहली बार ऋषभ पंत का छलका दर्द, बताया टीम में जल्द वापसी करूंगा

इस बातचीत के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा,

“मुझे लगता है कि यह कहना अभी थोड़ा मुश्किल है कि मैं क्रिकेट को किस हद तक मिस करता हूं, क्योंकि मेरा जीवन सच में सिर्फ क्रिकेट के लिए ही है। लेकिन,मैं अब अपने पैरों पर फिर से आने पर ध्यान केंद्रित करने में लगा हूं और मैं वह करने के लिए ज्यादा प्रतीक्षा भी नहीं कर सकता जो मुझे सबसे अधिक पसंद है, वह है क्रिकेट खेलना।”

पंत ने कहा,

“मैं खुश और बेहद ही आभारी भी हूं कि मेरे आसपास बहुत सारे शुभचिंतक हैं। ऐसे लोग हैं जो सदैव मेरा भला चाहते हैं। मगर, मेरे प्रशंसकों के लिए मेरा संदेश यही रहने वाला है कि भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स को भी आप हमेशा सपोर्ट करते रहें। अपना प्यार भी भेजते रहें। मैं बहुत ही जल्द फिर से सबको खुश करने के लिए टीम में वापस आऊंगा।”

 

इसे भी पढ़ें:- IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच में एक विकेट लेते ही जडेजा रच देंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर खास मुकाम किया हासिल

तीसरे टेस्ट से केएल राहुल का कटा पत्ता, राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को खुद गेंदबाजी करते हुए दी खास ट्रेनिंग