Rishabh Pant: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरी तरह वापसी कर चुके हैं। दिसंबर 2022 में हुए रोड एक्सीडेंट में ऋषभ बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें करीब 15 महीने तक खेल के मैदान से दूर रहना पड़ा। मगर अब वे टी20, वनडे और टेस्ट तीनों प्रारूपों में वापसी कर चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ हालिया टेस्ट श्रृंखला में भी उनका प्रदर्शन काफी दमदार रहा। इसी बीच ऋषभ का एक तिहरा शतक चर्चाओं में आ गया है।
Rishabh Pant ने जड़ा तिहरा शतक
दरअसल, टीम इंडिया में डेब्यू करने से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रणजी ट्रॉफी 2016/17 में अपना दमखम दिखाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महाराष्ट्र के खिलाफ एक मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे। ऋषभ ने 326 गेंदों पर 42 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 308 रन की विशाल पारी खेली। उन्होंने सामने आने वाले हर एक गेंदबाज की बेरहमी से पिटाई करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में वापसी कराई।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: एक बार फिर ढेर हुए संजू सैमसन, दहाई का आंकड़ा छूते ही होने लगते हैं बैचेन
ड्रॉ रहा मैच
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली इनिंग 635/2 के स्कोर पर घोषित कर दी। उनके लिए कप्तान स्वप्निल गूगले ने 351 (521) रन और अंकित बावने ने 258 (500) रन की विशाल पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के तिहरे शतक की बदौलत पहली इनिंग में 590 रन बनाए। वहीं, मुंबई ने दूसरी पारी में 58 रन बनाए ही थे कि दिन खत्म हो गया।
शानदार गया Rishabh Pant के लिए सीजन
ऋषभ पंत के लिए रणजी ट्रॉफी का 2016/17 सीजन काफी शानदार रहा। उन्होंने 8 मैचों की 12 पारियों में लगभग 81 की शानदार औसत से 972 रन जड़े। इस दौरान ऋषभ के बल्ले से 3 शतक कर 4 अर्धशस्तक निकले। यह उनका बेस्ट रणजी सीजन भी था। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद 2018 में ऋषभ को टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप में डेब्यू का मौका मिला और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।