Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों को सीमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई। हालांकि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे कुछ बड़े खिलाड़ियों ने खुद ही ऑक्शन टेबल पर उतरने का फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया। इसी क्रम में अब बताया जा रहा है कि वे एक अन्य उत्तर भारत की टीम में शामिल हो सकते हैं।
नई जर्सी में नजर आएंगे Rishabh Pant
टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया था और अब तक वे लगातार इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे थे। मगर अब उन्होंने ऑक्शन टेबल पर उतरने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए मोटा पैसा खर्च कर सकती है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर से ऋषभ के आईपीएल करियर पर नए मोड़ की मुहर लगा दी है।
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का बल्ला बोला, 15 छक्कों और 7 चौकों की बरसात कर ठोका शतक, गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने
इस टीम में होंगे शामिल
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पंजाब किंग्स की जर्सी में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके साथ दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व हेड कोच रिकी पोंटिंग भी दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि रिकी को आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स के नए हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में संभव है कि वे ऋषभ को भी लाल जर्सी वाली टीम में शामिल करने के लिए पूरा जोर लगा देंगे।
PBKS is the greatest Franchise of IPL 🙇🔥#saddasquad #PantDaPunjab pic.twitter.com/8cH2MNpprK
— Riseup Pant (@riseup_pant17) November 5, 2024
शानदार हैं Rishabh Pant के आंकड़ें
27 साल के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 2016 से लेकर 2024 तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 111 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। इतना ही नहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज ने विकेटकीपर और कप्तान के रूप में भी शानदार काम किया।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा की रातों-रात चमकी किस्मत, गंभीर ने इस खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया में करवाई वापसी