Rishabh Pant: रविवार को धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब किंग्स के हाथों करारी हार का सामना करना है। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 236 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ 199 रन ही बना सकी और 37 रनों से मुकाबला गंवा दिया। टीम की इस हार के कप्तान कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) निराश नजर आए। तो आइए जानते हैं हार के बाद क्या कुछ बोले पंत….
हार के बाद निराश नजर आए Rishabh Pant

पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Risbabh Pant) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘पंजाब किंग्स द्वारा दिए गए 237 रन के लक्ष्य पर) निश्चित रूप से हमारे सामने काफ़ी लक्ष्य था। जब आप गलत समय पर महत्वपूर्ण कैच छोड़ते हैं, तो यह आपको बुरी तरह से नुकसान पहुंचा सकता है। शुरुआत में गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी लेकिन हमने सही लेंथ पर गेंदबाज़ी नहीं की। लेकिन यह खेल का एक अभिन्न अंग है। ज़ाहिर तौर पर हमारी उम्मीदें अभी भी ज़िंदा हैं। अगर हम अगले तीन मैच जीत सकते हैं, तो हम निश्चित रूप से यहां से तस्वीर बदल सकते है।’
यह भी पढ़ें: प्रभसिमरन के बाद अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, एकतरफा अंदाज में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराया
बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर कहा कि, यह अद्भुत चीजें कर सकते हैं। (बल्लेबाजी क्रम पर और अगर वे इसे बदलना चाहते हैं) हम हर मैच में शीर्ष क्रम से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वो रन बनाएंगे। हर मैच में आप ये नहीं सोच सकते कि वे सफल होंगे। यह खेल का हिस्सा है, हमें कभी-कभी इसे गहराई तक ले जाना पड़ता है। हर बार वे हमारे लिए भारी काम नहीं कर पाते।”
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुंबई में ने प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतक के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 237 रन का टारगेट दिया। युवा बल्लेबाज के बल्ले से 48 गेंदों में 91 रन निकले, जिसमें छह चौके और सात छक्के शामिल हैं।
जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आयुष बडोनी के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छी पारी नहीं खेल सका। उन्होंने 40 गेंदों में पांच चौकों और पांच ही छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला इस मैच में एक बार फिर खामोश रहा और वह 17 गेंदों में 18 रन बना पाए। अब्दुल समद ने 45 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: आखिरी गेंद तक चले हाई वोल्टेज मुकाबले में कोलकाता ने मारी बाजी, राजस्थान को 1 रन से चटाई धूल