Rishabh Pant Started Setting Fielding While Batting
Rishabh Pant

Rishabh Pant: भारत और बांग्लादेश के 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में जारी है। यहां पहली पारी में भारत के विशाल स्कोर के जवाब में मेहमान टीम सस्ते में निपट गयी। वहीं, टीम इंडिया दूसरी इनिंग में भी बड़े स्कोर की तरफ बढ़ गयी है। मगर इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपको भी हंसी छूट जाएगी। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।

फील्ड सेट करने लगे Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

मैच के तीसरे दिन भारत ने 81/3 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहला सेशन पूरी तरह मेजबानों के हक़ में रहा। शुभमन गिल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपना – अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत का दूसरी पारी का स्कोर 200 रन के पार पंहुचा दिया। मगर इसी बीच ऋषभ पंत मैदान पर एक ऐसी हरकत करते नजर आए, जिसे देख किसी की भी हंसी छूट जाएगी। इतना ही नहीं इस वाकिए का वीडियो भी सामने आया है और यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल

सामने आया मजेदार वीडियो

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि बल्लेबाजी स्टांस लेने से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के गेंदबाज को एक फील्डर लेग साइड पर तैनात करने की सलाह दी। वीडियो में सुना जा सकता है कि ऋषभ गेंदबाज से कहते हैं, ‘एक फील्डर इधर भी आएगा।’ इतना ही नहीं गेंदबाज ने इस बात को मानकर एक फील्डर उसी जगह पर खड़ा कर दिया। आप भी यह मजेदार वीडियो नीचे देख सकते हैं।

मजबूत स्थिति में भारत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक भारत मैच में पूरी तरह हावी हो चुका है। मेजबानों के पास कुल 432 रन की बढ़त हो गई है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल अभी क्रीज पर डटे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बांग्लादश को 500 से अधिक रन का लक्ष्य दिया जा सकता है। फ़िलहाल ऋषभ 82*(108) और गिल 86*(137) रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम की पहली पारी महज 149 रन में सिमट गई।

यह भी पढ़ें : जारी हुआ एशिया कप 2024 का कार्यक्रम, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, देखिए पूरा शेड्यूल

"