Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। गौरतलब है कि पिछले साल 30 दिसंबर को हुए भयानक सड़क हादसे से वह अभी तक रिकवर नहीं कर पाए हैं। उनकी कमी भारतीय टीम को काफी खली है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, एशिया कप 2023, विश्व कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट से पंत बाहर रहे हैं। खबरों की मानें तो वह अगले साल होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। इसी बीच वह खेल से दूर ईश्वर की शरण में जाने वाले हैं। दरअसल वह केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए रवाना हो गए हैं।
केदारनाथ व बदरीनाथ पहुंचे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा है। पिछले साल रुड़की में हुए सड़क हादसे ने उन्हें क्रिकेट के मैदान से दूर कर दिया। हालांकि अब वह काफी रिकवर कर चुके हैं। बीते दिन उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में ऋषभ (Rishabh Pant) एक अभ्यास मैच के दौरान चौके-छक्के लगा रहे थे। इसी बीच पंत केदारनाथ व बदरीनाथ जा रहे हैं। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसमें वह देहरादून के सहस्त्रधारा में हेलीकॉप्टर पर चढ़कर केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। उनके साथ खानपुर एमएलए उमेश कुमार भी नजर आए।
यहां देखें वीडियो:
https://www.facebook.com/watch/?v=1104394213876543
यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम
इस सीरीज से करेंगे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वापसी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बहुत कम समय में टीम इंडिया के लिए एक बड़े मैच विनर के रूप में उभरे। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कमी महसूस नहीं होने दी। पंत ने तीनों फॉर्मैट में अपने छवि एक महत्वपूर्ण सदस्यय के तौर पर बनाई। हालांकि पिछले साल कार एक्सीडेंट ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया। फिलहाल वह अपनी चोट से उबर रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत (Rishabh Pant) अगले साल 2024 में इंग्लैंड के साथ होने वाला पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी कर सकते हैं।