Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद खबरें आ रही है कि कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में हिस्सा ले सकते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आ सकते है। इन सब के बीच पंत की एक पारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आपको बता दें, पंत ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 308 रन कूट डाले थे। तो आइए जानते है पंत की इस पारी के बारे में विस्तार से…
Rishabh Pant ने कूट डाले 308 रन
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। पंत ने अपने क्रिकेट में बहुत सी यादगार पारियां खेली हैं। जिनमें से घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के खिलाफ भी है। आपको बता दें, साल 2016 खेले गए उस रणजी मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 326 गेंदों में 308 रन कूट डाले थे।
यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4…, रणजी ट्रॉफी में गरजा कोहली का बल्ला, 823 मिनट तक धुंआधार शॉट्स खेल जड़ा डाला तिहरा शतक
जड़ डाले थे 42 चौके और 9 छक्के
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस तूफानी पारी के दौरान उनके बल्ले से 42 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। आंकड़े बताते हैं कि पंत की पारी को वनडे जैसा क्यों बताया जा रहा है। आपको बता दें, पंत के तिहरे शतक के बदौलत दिल्ली ने 590 रन बनाए। हालांकि मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। लेकिन दिल्ली के इस मैच में पंत सभी की नजरों में आ गए।
कुछ ऐसा है आंकड़े
अगर घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 68 मैच खेलते हुए 46 की औसत से 4868 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक लगाए हैं। उन्होंने 308 रन भी बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 308 रन रहा है। अगर टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो पंत ने अब तक 43 टेस्ट मैचों में 2948 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन रहा है।
यह भी पढ़ें: ईशान-भुवी की एंट्री, जडेजा बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम हुई फिक्स