Rishabh-Pant-Who-Flopped-In-Ipl-2025-Wont-Get-27-Crores-Big-Reason-Revealed

IPL 2025 : आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां देखा जाए तो इस लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत जिन्हें 27 करोड़ रुपए के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने अपने साथ खरीदा, वह पूरे सीजन ही वैसा कमाल नहीं दिखा पाए जो मात्र 13 मैच में 13 की औसत से 151 रन बनाने में कामयाब हुए.

इतनी ज्यादा कीमत में जितनी उम्मीद की गई थी पंत ने उन सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और यह पंत का आईपीएल में अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन माना जा रहा है. टीम को उम्मीद थी कि ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम पहला खिताब जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ऋषभ पंत को जो 27 करोड़ रुपए की मोटी रकम मिलने वाली है, वह पूरी नहीं मिलेगी.

IPL 2025: फ्लॉप ऋषभ पंत को नहीं मिलेंगे पूरे 27 करोड़

Ipl 2025

27 करोड रुपए लेकर ऋषभ पंत ने इस मोटी रकम के साथ इस सीजन बिल्कुल भी इंसाफ नहीं किया, जिन्होंने अपनी टीम के मालिक के साथ-साथ फैंस को भी काफी निराश किया है. अब माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को यह पूरी रकम नहीं दी जाएगी. अनुमानित टैक्स गणना के अनुसार अगर देखा जाए तो 27 करोड रुपए की इस रकम पर 11.48 करोड़ का टैक्स लागू होगा क्योंकि पंत की इनकम के अनुसार उन पर 30% टैक्स लगेगा जो कुल 8 करोड़ 6 लाख रुपए का होगा.

इन सभी टैक्स के बाद इसकी कुल गिनती 11.04 करोड़ रुपए हो जाएगी. दरअसल उनकी कमाई 5 करोड़ रुपए से अधिक है तो सर चार्ज 37% लागू होगा. इसमें स्वास्थ्य और शिक्षा सेस के चार प्रतिशत जोड़ने के बाद कुल उन पर लगाया गया टैक्स 11.48 करोड़ रुपए का होगा यानी की 27 करोड़ रुपए की मोटी रकम में से ऋषभ पंत के हाथों में केवल 15.52 करोड़ रुपए की राशि आएगी, जहां आईपीएल 2025 (IPL 2025) से मिलने वाली रकम का एक बहुत बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में उन्हें देना पड़ेगा.

ये है बड़ी वजह

Ipl 2025

आपको बता दे की लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ऋषभ पंत को फाइनल रकम देने से पहले टीडीएस के रूप में 10% काट सकती है. हालांकि ऋषभ पंत बाद में अपनी आयकर रिटर्न भरते समय इस रकम को लेकर क्लेम कर सकते हैं जो उन्हें रिफंड के रूप में प्राप्त हो सकता है. हालांकि ऋषभ पंत के पास यहां टैक्स को बचाने का एक खास तरीका है

जो अपने कुछ खर्च जैसे ट्रैवलिंग, होटल स्टे, किट्स, कोचिंग मैनेजमेंट फीस इत्यादि को उचित रूप से अगर दिखाते हैं तो वह टैक्स बचाने की कुछ विकल्पों का इस्तेमाल करके इसमें काफी बचत कर सकते हैं जिस वजह से उनकी नेट इनकम में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.

प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई टीम

इस सीजन (IPL 2025) ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा जहां शुरू से ही यह टीम जीत हासिल करने के लिए संघर्ष करती नजर आई. इस सीजन लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 13 में से मात्र 6 मैच जीते और सात हार के साथ 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है जो प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई.

Read Also: धोनी विकेटकीपर, कोहली और बुमराह भी शामिल, पुजारा ने चुनी भारत की ऑल टाइम प्लेइंग XI