Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज होने जा रहा है। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है। ‘मिनी वर्ल्ड कप’ कहलाए जाने वाला ये टूर्नामनेट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। जबकि भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेले जाएंगे। इस टूर्नामनेट के लिए अब बहुत जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है।
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। पंत की जगह इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाले इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
Champions Trophy 2025 से ऋषभ पंत का कटा पत्ता
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में मौका नहीं दिया गया है। जिसमें बाद ऐसा माना जा रहा है कि उनकी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से भी छुट्टी हो सकती है। आपको बता दें, पंत का वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते माना जा रहा है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अबतक 31 वनडे मैचों की 27 पारियों में 33 की औसत से 871 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक है।
यह भी पढ़ें: 2 भारतीय खिलाड़ी जिनके साथ गंभीर युग में हो रही हैं नाइंसाफी, इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं मिला मौका
ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम में ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ जुरेल अच्छा प्रदर्शन करते है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में पंत को रिप्लेस कर सकते है। जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और रांची टेस्ट मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और उनको भविष्य के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अक्षर बने उपकप्तान, शमी की 14 महीने बाद वापसी