Rishabh Pant Will Be Out Of Champions Trophy 2025, Wicketkeeper Who Has Played 77 Matches Will Replace Him

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें, पचास ओवर के इस टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है। लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी। बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इन सब के बीच खबर आ रही है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मेगा इवेंट (Champions Trophy 2025) से बाहर हो सकते है। क्योंकि एक विकेटकीपर ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाकर चयनकर्ता के सामने अपनी दावेदारी पेश की है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी जो पंत को करेगा रिप्लेस।

Champions Trophy 2025 से बाहर हुए ऋषभ पंत!

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने कार एक्सीडेंट के बाद शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन, वह टेस्ट क्रिकेट के ही बल्लेबाज बन कर रह गए हैं। टेस्ट में भी इन दिनों उनके बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। ऐसे में ऋषभ पंत का चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पत्ता कटता नजर आ रहा है। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जानी है।

इस फॉर्मेट में उनका कोई खास रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने 31 वनडों की 27 पारियों में 33.50 की साधारण औसत से सिर्फ 871 रन ही बनाए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी पंत की आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर किसी और खिलाड़ी को मौका दे सकती है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए BGT खेलने वाले ये 3 खिलाड़ी, गंभीर दोबारा नहीं चाहते गलती दोहराना

ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Kl Rahul
Kl Rahul

जब भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजर्ड होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर हुए तब मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मौका दिया। जिसके चलते इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। आपको बता दें, केएल राहुल (KL Rahul) नंबर 5-6 पर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाते हुए दिखाई देते हैं और इसके साथ ही उन्होंने कई बार अपने दस्तानों से भी खेल के नतीजे को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी केएल का प्रदर्शन पंत से बेहतर रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में बीसीसीआई एक बार फिर क्लासी राहुल पर भरोसा जाता सकती है।

शानदार रहा केएल राहुल का प्रदर्शन

Kl Rahul
Kl Rahul

साल 2014 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले केएल राहुल भारतीय टीम के लिए अभी तक 77 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 शतक जमाए है।

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे ने तोड़ा क्रिकेट के सभी दिग्गजों का घमंड, 24 विकेट लेकर टीम इंडिया में ठोकी दावेदारी