Rishabh Pant Will Not Be Able To Play Any Odi Match Now

Rishabh Pant: इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत दौरे पर है। जिसके चलते भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 6 फरबरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है।

जिसके बाद से ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब खबरें आ रही है कि भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वनडे श्रृंखला से बाहर हो सकते है।

ऋषभ पंत नहीं खेल पाएंगे वनडे मैच

Rishabh Pant
Rishabh Pant

आपको बता दें, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रही है कि पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन संभावना यही जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में 12,038 रन के साथ बना नया रिकॉर्ड, ये मुस्लिम खिलाड़ी बना सबसे बड़ा रन स्कोरर

इस वजह से नहीं मिलेगा मौका

Rishabh Pant
Rishabh Pant

पंत (Rishabh Pant) इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। जिसके कारण माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका ना मिले। बता दें, पंत ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ खास नहीं चल पाए थे उसके बाद वह रणजी ट्रॉफी मे मैदान पर उतरे लेकिन उसमें भी वह फ्लॉप रहे। पंत रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में 1 और 17 रन बनाकर आउट हो गए।

इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

Rishabh Pant
Rishabh Pant

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल को इस टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वनडे में राहुल का प्रदर्शन पंत से बेहतर है। उन्होंने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी विकेटकीपिंग के साथ बल्लेबाजी की थी जिसमें वह सफल रहे थे।

उस टूर्नामेंट में राहुल ने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों की शानदार की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा पंत से पहले राहुल पर भरोसा जता सकते है। बता दें केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 75.33 की औसत से 452 रन बनाए हैं। इसमें उनके एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार खेलेगा ये क्रिकेटर, विराट कोहली से सालों से निभा रहा है दुश्मनी