Rishabh Pant: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की लंबी छुट्टी है और उन्हें सीधे 19 सितम्बर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ऐसे में अपने इस खाली समय में टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक राज्य की क्रिकेट लीग में खेलने का फैसला लिया है। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
इस राज्य की लीग में खेलेंगे Rishabh Pant
दरअसल, दिल्ली और डिस्ट्रिक क्रिकेट संघ ने राज्य की नई टी20 लीग की घोषणा की है। डीडीसीए के प्रमुख रोहन जेटली और भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बताया की अगस्त के दूसरे हाफ में दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला जाएगा। इस नई लीग में ऋषभ पंत, इशांत शर्मा और हर्षित राणा जैसे बड़े खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं। इस बाद की जानकारी खुद रोहन जेटली ने दी है।
यह भी पढ़ें : IND vs SL: दूसरे ODI के लिए प्लेइंग XI का हुआ ऐलान! पंत की हुई वापसी, तो ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर
रोहन जेटली ने दी फैंस को सौगात
दिल्ली और डिस्ट्रिक क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली ने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस लीग में हिस्सा लेने का वादा किया है। साथ ही डीपीएल के ब्रांड एंबेसडर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस नई लीग को लेकर अपना उत्साह दिखाया है। वीरू ने कहा,
“क्रिकेट में इस समय तीन फॉर्मेट है और ये तीनों जरूरी हैं। आज हर बच्चा टीम इंडिया के साथ आईपीएल में भी खेलना चाहता है, क्योंकि यह छोटा फॉर्मेट है, मैच जल्दी खत्म हो जाता है, और शायद यह बच्चों को आसान लगता है। अगर मेरे बेटे को दिल्ली प्रीमियर लीग में खेलने के लिए चुना गया तो वह भी इसमें हिस्सा लेगा।”
6 टीमें लेंगी हिस्सा
जानकारी के अनुसार दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 6 टीमें हिस्सा लेंगे, जिनका नाम वेस्ट दिल्ली लायंस, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टारज़, पुरानी दिल्ली-6, दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स है। साथ ही महिला वर्ग में भी 4 टीमें हैं। पुरुष वर्ग में 33 और महिला वर्ग में 7 मैच होंगे। आपको बता दें कि डीपीएल के मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा, जबकि आप लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ जिओ सिनेमा पर उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच हुआ टाई, भारतीय बल्लेबाजों ने कटाई नाक