Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 9वां मुकाबला आज यानि गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs DC) के बीच जयपुर में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। ऋषभ पंत की अगुवाई में उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
मगर अब राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इतिहास रच देंगे। उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा, जो दिल्ली के लिए खेल चुके वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन जैसे दिग्गज खिलाडी भी नहीं बना सके। आइये जानते हैं कि क्या है ये रिकॉर्ड?
Rishabh Pant के नाम दर्ज होगा खास रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को खेलने के लिए जैसे ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर कदम रखेंगे, वो दिल्ली के लिए आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ऋषभ से पहले केवल अमित मिश्रा ने दिल्ली के लिए 100 से अधिक मुकाबले खेले हैं। उन्होंने डीसी की तरफ से 103 मैच खेले हैं।
इसके बाद इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम आता है, जिन्होंने दिल्ली के लिए 87 मैच खेले हैं। वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने डीसी का 86 और डेविड वार्नर ने 84 मुकाबलों में प्रतिनिधित्व किया है।
यह भी पढ़े: VIDEO: रोहित शर्मा ने लिया अपना बदला, हार्दिक पांड्या को बाउंड्री पर दौड़ाया, LIVE मैच में लिए खूब मज़े
15 महीनों के बाद की है वापसी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगभग 15 महीनों के बाद हाल ही में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के साथ खेल के मैदान पर वापसी की है। इस मैच में उन्हें 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी। आपको बता दें कि ऋषभ का दिसंबर 2022 में रुड़की स्थित अपने घर लौटते समय भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए और उनकी जान बाल बाल बची।
गौरतलब है कि ऋषभ 2016 में दिल्ली से जुड़े थे। तब से उन्होंने 99 मैचों में 2856 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए एक शतक और 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 129 छक्के और 262 चौके जड़े हैं।
यह भी पढ़े: IPL इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम, RCB ने तो 3 बार अपने नाम किया ये रिकॉर्ड