Rishabh-Pant-Will-Play-In-T20-World-Cup-2024-This-Veteran-Of-Team-India-Revealed

Rishabh Pant: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल एक और बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024), 1 जून से खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं. लेकिन टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति है कि वे इस विश्व कप में खेलेंगे या नहीं. इन्हीं में से एक हैं टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। पंत करीब एक साल से क्रिकेट से दूर हैं। उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 को खेलने को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने मुहर लगा दी है.

Rishabh Pant खेलेंगे T20 World Cup 2024

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। वह एनसीए में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। पंत वापसी के लिए जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भी स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान पंत की वापसी की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा,

“अगर ऋषभ पंत फिट हैं और पूरा आईपीएल सीजन खेलने में सक्षम हैं, तो वह निश्चित रूप से भारतीय टीम में आएंगे। अगर ऋषभ पंत फिट नहीं होते हैं तो ईशान किशन और जितेश शर्मा विश्व कप के लिए भारतीय टीम की पसंद होंगे।”

कब मैदान पर लौटेंगे Rishabh Pant

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी को लेकर उनके फैंस काफी उत्सुक हैं. अपनी फिटनेस को लेकर पंत जिम में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलते नजर आ सकते हैं. लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जब तक पंत पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते तब तक उनकी वापसी के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. पंत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हेल्थ अपडेट को लेकर नियमित पोस्ट करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: POINTS TABLE में टॉप पर रहने के बाद भी WTC फाइनल से बाहर होगी टीम इंडिया, टूटेगा रोहित-कोहली का सपना

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने दी संन्यास लेने की धमकी, गुलाबी गेंद से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

"