Rishabh Pant Will Stay Back In Delhi After Taking 27 Crores From Lsg

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी हो चुकी है। जिसमें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सबसे महंगे बिके है। उन्हें लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया है। इसी के साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज की पुरानी फ्रेंचाइजी यानि दिल्ली कैपिटल के साथ राहें अलग हो गईं।

दिल्ली से अलग होने के बाद पंत का दर्द छलका है, जहां उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर भावुक पोस्ट शेयर किया। तो वहीं पंत को लेकर अब दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल का एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते है इस पोस्ट के बारे में….

पार्थ जिंदल ने किया Rishabh Pant के लिए पोस्ट

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने एक पोस्ट के जरिए पंत को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा कि आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को उनकी सेवाएं काफी खलने वाली हैं। उन्होंने लिखा, ‘तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे। मैं दिल से तुमसे प्यार करता हूं और मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की है कि तुम खुश रहो और तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह व्यवहार किया है। तुम्हें जाते हुए देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है और मैं इसे लेकर बहुत भावुक हूं।’

दिल्ली कैपिटल्स में ही रहेंगे ऋषभ पंत

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दरअसल, लखनऊ में नहीं बल्कि ऋषभ पंत हमेशा दिल्ली में ही रहेंगे। दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने अपने पोस्ट में कहा कि, ‘तुम हमेशा दिल्ली कैपिटल्स में रहोगे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम फिर से मिलेंगे। हर चीज के लिए शुक्रिया ऋषभ और याद रखो कि हम हमेशा तुमसे प्यार करेंगे। अच्छा करो चैंप, दुनिया तुम्हारे कदमों में है। हम सभी की ओर से शुभकामनाएं. जब तुम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलोगे, उसके अलावा मैं हमेशा तुम्हारा उत्साह बढ़ाऊंगा और तुम्हारे लिए सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करूंगा।’

इमोशनल हुए Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस को गुडबाय कहा है। पंत ने अपने पोस्ट में लिखा हाय दिल्ली वालों। मैं आपका अपना ऋषभ पंत। आगे उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स से अपने जुड़ाव और लगाव के बारे में लिखा। पंत ने लिखा कि वो जब इस टीम का हिस्सा बने थे टीनएजर थे। उनका साथ 9 साल का रहा। इस दौरान काफी सारी चीजें प्यार और समर्थन मिला, जिसके लिए उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस को शुक्रिया कहा है।

मुकेश अंबानी नहीं, इस शख्स के पास हैं सबसे बड़ा कारों का कलेक्शन, 7000 कारों में 600 रोल्स रॉयस और 25 फेरारी

"