Rishabh Pant Won The Lottery In Ipl 2025, Became The Most Expensive Player In History

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुछ चंद घंटे ही बाकी है। आपको बता दें, इस बार के ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के शहर जेद्दा में किया जा रहा है। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले ही दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मालामाल हुए हैं। इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए है। तो आइए जानते है आखिर किस टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज को कितने करोड़ में खरीदा है।

कितने करोड़ में बिके Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दअरसल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले जियो सिनेमा ने एक मॉक ऑक्शन आयोजित किया था। इस मॉक ऑक्शन में पंत के नाम पर जमकर बोली और भारतीय विकेटकीपर ने आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले। आपको बता दें, पंत के नाम पर मॉक ऑक्शन में कई टीमों ने बोली लगाई और आखिर में पंत को पंजाब किंग्स ने 33 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि 110.5 करोड़ के पर्स के साथ मेगा ऑक्शन में उतरने वाली पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन में भी पंत के नाम पर कुछ इसी अंदाज में बोली लगा सकती है।

किस टीम के हुए Rishabh Pant?

Rishabh Pant
Rishabh Pant

जियो सिनेमा के ‘मेगा ऑक्शन वॉर रूम’ में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में शामिल करने के लिए कई फ्रेंचाइजी के बीच जमकर होड़ मची रही। विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी टीम से जोड़ने के लिए सबसे कड़ी टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच देखने को मिली। हालांकि, आखिर में पंजाब किंग्स ने बाजी मारते हुए पंत को अपनी टीम में शामिल कर लिया। प्रीति जिंटा की टीम ने भारतीय विकेटकीपर के लिए 33 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगाई।

बता दें कि आईपीएल के अभी तक के इतिहास में सबसे महंगी बोली 24.75 करोड़ की लगी है, जो पिछले साल केकेआर ने मिचेल स्टार्क के लिए लगाई थी। जिसके बाद माना जा रहा है कि उनका ये रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान तोड़ सकते है।

लग सकती है बड़ी बोली

Rishabh Pant
Rishabh Pant

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर माना जा रहा है कि भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है। पेंट इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। आपको बता दें,  तीनों ही फॉर्मेट में पंत का बल्ला जमकर बोल रहा है। इसके साथ ही पंत के पास आईपीएल में खेलने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है। ऐसे में  माना जा रहा है कि पंत के लिए आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार जंग देखने को मिल सकती है। और वो अच्छी खासी मोटी रकम में सोल्ड हो सकते है।

हार्दिक पांड्या ने T20 में लगाई आग, बल्ले से चौके-छक्के लगाते हुए रच डाला इतिहास, लगा दिया रनों का पहाड़

"