Rishabh-Pant-Worshiped-His-Bat-Before-Batting-Video-Went-Viral

Rishabh Pant : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे मैच में शतक लगाकर टेस्ट फॉर्मेट में शानदार वापसी की। चेन्नई में खेली गई उनकी शानदार पारी का फैंस ने खूब लुत्फ लिया, वहीं इस पारी की मदद से भारतीय टीम ने कम समय में ही बड़ा स्कोर पहुंचाने में बड़ी मदद की। वहीं जब वह आउट होकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे उस दौरान बैट को हाथ जोड़कर नमस्कार करते हुए नजर आएं। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Rishabh Pant ने बैट को किया नमस्कार

Rishabh Pant
Rishabh Pant

भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे चेन्नई में शतक लगाकर अपने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। 109 रनों की शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 128 गेंदों का सामना किया और 13 चौके तथा 4 छक्के भी लगाए। इस मैच में बल्लेबाजी करने आने के पहले ऋषभ पंत ने अपने बल्लेबाज को नमस्कार किया। इस घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद फैंस इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे है, वहीं इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है।

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: हार्दिक दोबारा कप्तान, तो गिल समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, T20 सीरीज में इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह!

मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 109 रन की पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश को पहली पारी के 227 रनों की बढ़त के बाद 515 रन का लक्ष्य दिया है।

जिसको हासिल कर पाना असंभव सा लग रहा है। मौजूदा समय में बांग्लादेश की टीम ने 29 ओवर के खेल खत्म होने तक 123 रन के स्कोर पर 2 विकेट गवां दिए है। भारतीय टीम (Team India) की ओर से पहला विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला, जबकि दूसरा विकेट आर अश्विन ने लिया। इस समय बांग्लादेशी कप्तान नजमूल हसन शांटो 34 रन और मोमिनुल हक 13 रन बनाकर नाबाद है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: ऋषभ पंत ने शतक के साथ की टेस्ट क्रिकेट में वापसी, ध्वस्त किया एमएस धोनी का महारिकॉर्ड

"