Rishabh Pant Wreaked Havoc In Ranji, Played An Aggressive Innings Of 308 Runs
Rishabh Pant wreaked havoc in Ranji, played an aggressive innings of 308 runs

Rishabh Pant : भारतीय क्रिकेट टीम के धमाकेदार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने बल्ले से विरोधी टीम को पस्त करने का माद्दा रखते है। उन्होंने अभी तक कईं गेंदबाजों कि अच्छे से धुनाई कि है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला भले ही ना चला हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर बोला है। टेस्ट क्रिकेट में उनका कोई तोड़ नहीं है। इसका दम ऋषभ (Rishabh Pant) ने रणजी ट्रॉफी में बताया है। उन्होंने इतनी धमाकेदार बल्लेबाजी कि है की सामने वाली टीम के सभी बल्लेबाज चारो खाने चित हो गए थे।

Rishabh Pant ने रणजी में मचाया था हाहाकार

Rishabh Pant

दरअसल हम बात कर रहे हैं उस मैच कि जहां से ऋषभ (Rishabh Pant) सभी कि नजरों में आ गए थे। इसके बाद से ही टेस्ट में उनका सिक्का चलने लगा था। बात कि थी साल 2016 कि जहां ऋषभ दिल्ली टीम से खेल रहे थे। और उनके सामने थे महाराष्ट्र के गेंदबाज। पहली पारी में ही ऋषभ ने महाराष्ट्र के गेंदबाजों कि ऐसी धुनाई की थी कि वो ऋषभ (Rishabh Pant) के सामने फिर बोलिंग करने से भी डरने लगे थे।

Rishabh Pant ने ठोक डाले थे 308 रन

Rishabh Pant

साल 2016 के रणजी ट्रॉफी सीजन में ग्रुप बी में दिल्ली का मुकाबला महाराष्ट्र से हुआ था। इस मैच में दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने तिहरा शतक लगाया। पंत (Rishabh Pant) का तिहरा शतक सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ पांचवें नंबर पर वनडे स्टाइल में 308 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 326 गेंदों का सामना करते हुए 308 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 42 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। आंकड़े को देखकर ही पता लग रहा है कि इस पारी को वनडे कि तरह क्यों आंका जाता है।

घरेलू क्रिकेट में पंत का रिकॉर्ड रहा बेहतरीन

Rishabh Pant

पंत (Rishabh Pant) के इस तिहारे शतक कि बदौलत दिल्ली ने 590 रन बनाए थे। हालांकि, मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। लेकिन दिल्ली के इस मैच में पंत सभी की नजरों में आ गए। घरेलू फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऋषभ पंत के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 68 मैचों में 46 की औसत से 4868 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 11 शतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 308 रन रहा है। टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो पंत (Rishabh Pant) ने अब तक 43 टेस्ट मैचों में 2948 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन रहा है।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर से छिनी जाएगी हेड कोच की कुर्सी, ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की कमान, BCCI ने किया फैसला