Rishabh Pant: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाया। पहली पारी में दुर्भाग्यशाली तरीके से आउट होने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ते हुए सभी को दिल जीत लिया। साथ ही पंत ने महान भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया। इसी क्रम में अब युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने माही को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Rishabh Pant ने दिया बड़ा बयान

टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने महेंद्र सिंह धोनी के शतकों की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम 6 सेंचुरी दर्ज हैं। ऐसे में अब ऋषभ की तुलना माही के साथ की जा रही है। हालांकि , युवा खिलाड़ी का कहना है कि वे इन सब चीजों पर अधिक ध्यान नहीं देते और केवल अपने खेल पर फोकस करते हैं। पंत ने कहा,
“‘बांग्लादेश के खिलाफ यह शतक खास है, क्योंकि मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है। चोट के बाद मैं तीनों प्रारूप खेलना चाहता था और यह मेरा पहला टेस्ट था। उम्मीद है कि आने वाले दिन और बेहतर होंगे। यह चेन्नई का मैदान है।”
“माही भाई ने भी यहां बहुत क्रिकेट खेला है। लेकिन, जैसा कि मैंने पहले कहा है, मैं जैसा हूं वैसा रहना चाहता हूं। मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता कि क्या कहा जा रहा है या मेरे आस-पास क्या हो रहा है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित करता हूं।”
यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल
वापसी पर क्या बोले पंत

दिसंबर 2022 में हुए रोड एक्सीडेंट के बाद यह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पहला मुकाबला था। ऐसे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए पंत ने कहा, ”यह भावुक था, मैं हर मैच में रन बनाना चाहता था, जिनमें मैं नहीं खेल पाया। हालांकि, खासतौर पर टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं क्योंकि यही वो प्रारूप जिसमें मैं सबसे ज्यादा सहज महसूस करता हूं।”
“मुझे मैदान पर रहने पर किसी भी अन्य चीज से ज्यादा खुशी होती है। मुझे नहीं पता कि बाहर के लोगों ने क्या कहा मगर मैं अपने मुताबिक हालात से निपटना चाहता था। जब आप 30 रन के आसपास तीन विकेट गंवा देते हैं तो साझेदारी करना अहम होता है।”
शानदार है टेस्ट क्रिकेट

26 साल के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले 34 मैचों की 58 पारियों में 44.8 की औसत से 2419 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31 वनडे और 76 टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं। यहां उन्होंने क्रमशः 871 और 1209 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें : जारी हुआ एशिया कप 2024 का कार्यक्रम, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, देखिए पूरा शेड्यूल