Rishabh Pant: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी शामिल किया गया है। आपको बता दें, इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले ही पंत ने टीम इंडिया को करारा झटका दे दिया है। आपको बता दें, पंत इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से…..
टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुए Rishabh Pant

दरअसल भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। इस श्रृंखला से ठीक पहले आईपीएल 2025 खेल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए है। आपको बता दें, इस सीजन के आखिरी लीग मैच से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स को एक बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, टीम के कप्तान ऋषभ पंत के चोटिल होने की बात सामने आ रही है। इन दिनों पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके घुटने पर बैंड लगी हुई है और वह चलते हुए लंगड़ा रहे है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मिला पारिवारिक तोहफा, छोटे भाई ने संभाली मुंबई की कप्तानी
आईपीएल 2025 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की रिकॉर्ड प्राइज में खरीदा था। पंत पर लखनऊ ने बड़ी उम्मीदों के साथ दांव लगाया था। लेकिन उन्होंने इस सीजन पूरी तरह से निराश किया। आईपीएल के इस सीजन में पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और वो 13 मैच की 12 पारियों में 14 से भी कम की मामूली औसत के साथ 151 रन ही बना सके। इस प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसे में अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पंत का बल्ला इंग्लैड की सरजमीं में चलता है के नहीं।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पर लगा 3 साल का बैन, इस छोटी सी गलती BCCI ने दी बड़ी सजा