Rishabh-Pants-Pain-Spilled-Out-Despite-The-Victory-Praised-The-Opposing-Team

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर 33 रन से जीत लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने मिचेल मार्श की धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 235 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 202 रन ही बना सकी। इस शानदार जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की प्रतिक्रिया सामने आई है। तो आइए जानते है क्या बोले पंत…..

जीत के बाद क्या बोले Rishabh Pant

Rishabh Pant
Rishabh Pant

गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) खुश नजर आए है। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘खुश हूं। हम अच्छा क्रिकेट खेलने के बारे में बात करते है, हमने कई मौकों पर दिखाया है कि हम ऐसा कर सकते है। टूर्नामेंट में कई बार ऐसा हुआ जब हमारे पास मौके थे लेकिन हम सफल नहीं हो पाए। यह खेल का हिस्सा है। आज शाहरुख ने जिस तरह से बल्लेबाजी, उससे पता चलता है कि उनके पास अच्छा बल्लेबाजी लाइन-अप है।

टूर्नामेंट में आने से पहले, चोट की चिंताएं थीं। हमने सुनिश्चित किया कि यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम बात नहीं करेंगे। पूरी बल्लेबाजी इकाई ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फील्डिंग में हमारी थोड़ी कमी रही। हम बहाने नहीं बना सकते, बस सीखना चाहते है और आगे बढ़ना चाहते हैं।”

यह भी पढ़े: ‘हमने 15-20 रन ज्यादा….’ लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद निराश नजर आए शुभमन गिल, गेंदबाजों के सर फोड़ा हार का ठीकरा

मार्श- पूरन की तूफानी पारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में लखनऊ में पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की।  मिचेल मार्श और एडन मार्करम की सलामी जोड़ी ने टीम को 91 रन की शानदार शुरुआत दी। मार्करम (36) के आउट होने के बाद नंबर तीन पर इस बार टीम मैनेजमेंट  ने निकोलस पूरन को बल्लेबाजी के लिए भेजा। इस मुकाबले में पूरन ने मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 121 रन की शानदार शतकीय साझेदारी निभाई।

गुजरात के खिलाफ मिचेल मार्श ने 64 गेंदों पर 117 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का अपना पहला शतक ठोक दिया। मार्श के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी आकर अंत में 6 गेंदों पर नाबाद 16 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 2 छक्के शामिल थे तो वहीं, निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर नाबाद 56 रन की अद्भुत पारी खेली।

यह भी पढ़ें: मार्श-पूरन के कमाल के बाद, गेंदबाज ने मचाया धमाल, लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रन से एकतरफा अंदाज में चटाई धूल