Wicketkeepers: भारतीय क्रिकेट में ऋषभ पंत एक समय सभी फॉर्मेट में नंबर वन विकेटकीपर माने जाते थे। उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और बेहतरीन विकेटकीपिंग ने उन्हें टीम इंडिया का अहम हिस्सा बना दिया था। लेकिन दिसंबर 2022 में सड़क हादसे के बाद से वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे।
उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने कई विकेटकीपरों (Wicketkeepers) को आज़माया, जिनमें कुछ ने तो इतना शानदार प्रदर्शन किया कि वह सेलेक्टर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। तो आइए आपको बताते है कौन है वो 3 विकेटकीपर जिनका नाम हर सीरीज में सबसे पहले आता है।
इन 3 Wicketkeepers का नाम आता है सबसे पहले

1. केएल राहुल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का है। केएल राहुल को अक्सर मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ और विकेटकीपर (Wicketkeepers) की दोहरी भूमिका के लिए शामिल किया जाता है। टेस्ट में इन दिनों वह ओपनिंग भी कर रहे है।
साथ ही टेस्ट, वनडे और टी20 इन तीनों फॉर्मेट में उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए पूंजी बन गया है। राहुल ने विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खुद को लगातार साबित किया है। ऐसे में जब बात टीम के संतुलन की आती है तो वह चयनकर्ताओं की पहली पसंद बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20I सीरीज के लिए चुने गए 19 साल के 4 खिलाड़ी, टीम इंडिया में निभाएंगे बड़ा रोल
2. संजू सैमसन
संजू सैमसन ने वनडे और टी20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। विकेट (Wicketkeepers) के पीछे उनकी चुस्ती और बल्ले से आक्रामक अंदाज़ ने उन्हें कप्तानों की पहली पसंद बना दिया है। एशिया कप और वेस्टइंडीज जैसी सीरीज़ में भी वह पंत की गैरमौजूदगी में एक भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरे हैं। हालांकि पंत की वापसी के बाद उन्हें कई बार नजरअंदाज किया गया है।
3. ध्रुव जुरेल
इस लिस्ट में तीसरा नाम विकेटकीपर (Wicketkeepers) बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का है। जुरेल ने 2024 की इंग्लैंड सीरीज़ में डेब्यू किया और तुरंत ही सबका दिल जीत लिया। उनकी शांत बल्लेबाज़ी, मैच सिचुएशन को समझने की क्षमता और विकेट के पीछे भरोसेमंद प्रदर्शन ने उन्हें भविष्य का टेस्ट स्पेशलिस्ट बना दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की ओर से विकेटकीपिंग की थी।
भले ही पंत आईपीएल 2025 में धमाकेदार वापसी कर चुके हों, लेकिन टीम इंडिया में उनकी पुरानी जगह हासिल करना अब पहले जितना आसान नहीं रह गया है। संजू, जुरेल और राहुल जैसे विकेटकीपर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और सेलेक्टर्स का भरोसा जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के वनडे संन्यास के बाद चमकेगा इन 2 सितारों का भाग्य, खुद गौतम गंभीर देंगे टीम इंडिया में एंट्री