Rishabh Pant: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के मुकाबलें के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज हो चुका है। टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। इस मेगा ईवेंट के लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने अपने फाइनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है लेकिन उसमे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कहीं नाम नहीं था। वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऋषभ पंत की टीम में एंट्री हो गई है,इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
अचानक टीम इंडिया में शामिल हुए Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल हुई कार दुर्घटना के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। इसी बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे ऋषभ पंत भारतीय टीम की नई जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहा है। जिसके बाद से फैंस ऐसा कह रहे है ऋषभ पंत की टीम इंडिया की नई जर्सी में वापसी हो गई है। ऋषभ पंत की यह तस्वीर एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान खींची गई। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे। फैंस का ऐसा मानना है की ऋषभ पंत जल्द ही टीम इंडिया के लिए फील्ड पर खेलते हुए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 से पहले विराट कोहली ने करोड़ों में खरीदी अपनी टीम, इस टूर्नामेंट में खेलती आएगी नजर
सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपट बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बीते साल दिसंबर महीने में खुद कार चलाकर दिल्ली से उत्तराखंड अपने घर जा रहे थे,इसी बीच उनकी कार डिवाइडर से जा लड़ी। इस घटना के बाद ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद से अब तक भारतीय टीम मएबन ऋषभ की वापसी नहीं हो पाई है।
अब ऋषभ पंत लगभग फिट हो चुके है और अपनी फिटनेस को पूरी तरह से पाने के लिए एनसीए में कड़ी मेहनत कर रहे है। फैंस को पूरी उम्मीद है की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद होने वाली आगामी शृंखलाओ से पहले ऋषभ अपनी मैच फिटनेश हासिल कर लेंगे,जिसके बाद वह चयन के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।