Posted inक्रिकेट

Rising Star Asia Cup 2025: सेमीफाइनल में भारत की करारी हार, इन 3 बड़ी वजहों से फाइनल का टिकट हाथ से फिसला

Rising-Star-Asia-Cup-2025-In-3-Wajaho-Se-Bharat-Ko-Semifinal-Me-Mili-Haar

Rising Star Asia Cup 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 (Rising Star Asia Cup 2025) के पहले सेमीफाइनल में इंडिया ए को बांग्लादेश ए के हाथों सुपर ओवर में करारी हार का सामना करना पड़ा है। 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मैच तो टाई किया, लेकिन सुपर ओवर में मिली हार निर्णायक साबित हुई। इस हार के साथ भारत फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। आइए जानते है इंडिया ए की तीन बड़ी गलतियां जिससे वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं है।

इन 3 बड़ी वजहों से फाइनल की दौड़ से बाहर हुई इंडिया ए

Rising Star Asia Cup 2025
Rising Star Asia Cup 2025

1. अंतिम दो ओवर में लुटाए 50 रन

इस मुकाबले में भारत की गेंदबाजी की मजबूत शुरुआत आखिरी दो ओवरों में धराशायी हो गई। मिडिल ओवर्स तक बांग्लादेश दबाव में दिख रहा था और स्कोर 150-160 के आसपास रुकने की उम्मीद थी, लेकिन 19वें ओवर में नमन धीर ने 28 रन और 20वें ओवर में विजयकुमार वैश्यक ने 22 रन दे डाले। एसएम मेहरोब की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने अचानक मैच का रूख बदल दिया। आखिरी दो ओवर की 12 गेंदों पर 50 रन लुटाना इंडिया ए के लिए सेमीफाइनल (Rising Star Asia Cup 2025) में बेहद महंगा साबित हुआ।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… गेंदबाजों पर काल बनकर टूटे ट्रेविस हेड, ठोकी तूफानी सेंचुरी

2.नेहाल वढेरा की इनिंग में दवाब में डाला

नॉकआउट मैच (Rising Stars Asia Cup 2025) में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज़ रन बनाना जरूरी था, लेकिन नेहाल वढेरा की धीमी इनिंग टीम पर भारी पड़ गई। उन्होंने 29 गेंदों पर सिर्फ 32 रन बनाए, जिससे रनरेट लगातार दबाव में रहा। जहां बाकी बल्लेबाज गति बनाए रखने की कोशिश में लगे थे, वहीं नेहाल लय हासिल नहीं कर पाए। उनकी धीमी बल्लेबाज़ी का असर दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ा और टीम निर्णायक मौकों पर रफ्तार नहीं पकड़ सकी। यदि नेहाल स्ट्राइक रोटेट करते या कुछ बड़े शॉट खेलते, तो नतीजा भारत ए के पक्ष में हो सकता था।

3. जीतेश शर्मा की फ्लॉप कप्तानी

टॉस जीतकर (Rising Stars Asia Cup 2025) पहले गेंदबाज़ी का फैसला इंडिया ए पर भारी पड़ा, लेकिन सबसे बड़ी गलती सुपर ओवर की रणनीति रही। पूरे मैच में तेज़ बल्लेबाजी करने वाले वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य को भेजने के बजाय कप्तान जितेश शर्मा खुद उतरे और पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। आशुतोष भी बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए  और टीम सुपर ओवर में शून्य पर सिमट गई। बांग्लादेश ने एक वाइड के सहारे मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी खेलने पहुंचे कोहली ने बल्ले को बनाया जादू की झड़ी, खेल डाली 307 रन की तूफानी पारी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...