Kbc 13: अमिताभ बच्चन के सामने रो पड़े जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख, जानिए वजह

नई दिल्ली : `कौन बनेगा करोड़पति 13` छोटे पर्दे पर सेबसे पंसदीदा क्विज शो है. शो में हॉटसीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो पर पहुंचने वाले बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को लेकर भी सुर्खियों में बना रहता है. हाल ही में शो के नए प्रोमों शानदार शुक्रवार एपिसोड के लिए रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा खास मेहमान बनकर पहुंचे, जहां शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

वीडियो देख रो पड़ी जेनेलिया

Kbc 13: अमिताभ बच्चन के सामने रो पड़े जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख, जानिए वजह
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख

रितेश और जेनेलिया ने कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए पैसे जुटाने के लिए शो में हिस्सा लिया था. शो के दौरान कैंसर पीड़ित बच्चों की हंसते-खेलते वीडियो देख जेनेलिया ईमोशनल हो गई और वह रो पड़ीं. वहीं रितेश और बिग बी भी भावुक नजर आए. बच्चों की वीडियो देखने के बाद रितेश ने कहा कि, `बच्चों पर क्या बितता है ये हम कभी समझ नहीं पाएंगे.`

बीग बी ने की कपल की तारीफ

Kbc 13: अमिताभ बच्चन के सामने रो पड़े जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख, जानिए वजह

रितेश और जेनेलिया ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से खुलकर बातें और दोनों की जमकर तारीफ की. बिग बी ने कपल के उन सभी प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया जो वे सोसाइटी में बदलाव लाने के लिए कर रहे हैं. इस दौरान रितेश और जेनेलिया के रोमांस को लेकर भी चर्चा की गई. जो उनके फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है.

डायलॉग बोलकर किया जेनेलिया को इंप्रेस

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख

शो के दौरान रितेश एक घुटने के बल नीचे बैठ जाते हैं और अमिताश बच्चन ‘शहंशाह’ फिल्म के फेमस डायलॉग को रोमांटिक ट्विस्ट देते हुए एक्ट करने करते हैं. जेनेलिया को इंप्रेस करते हुए रितेश बोलते है कि ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे पति लगते हैं, लेकिन नाम है जेनेलिया चा नौरा `मैं तुम्हारा पति हूं, लेकिन मेरा नाम जेनेलिया का पति है.’

ऐसी है दोनों की लवस्टोरी

आपको बता दे कि रितेश और जेनेलिया की मुलाकात 2003 में अपनी पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के दौरान हुई थी. कई सालों तक वे एक-दूसरे को डेट करते रहे. 3 फरवरी, 2012 को यह कपल शादी के बंधन में बंध गया. यह दोनों दो बच्चों के माता-पिता है. इनके बेटों का नाम राहिल और रियान हैं.