Ritika Sajdeh Strongly Condemned The Terrorist Attack In Jammu And Kashmir By Posting On Social Media.

Ritika Sajdeh : मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में वेस्टइंडीज तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में खेलते हुए नजर आ रही है। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिक सजदेह भी पति रोहित शर्मा और टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए अमेरिका में मौजूद है। इस बीच 10 जून को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने कड़ी निंदा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा की जा रही है।

Ritika Sajdeh ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा

Ritika Sajdeh
Ritika Sajdeh

10 जून को जम्मू एवं कश्मीर के रियासी (Reasi Terrorist Attack) में 7 हिन्दू तीर्थयात्रियों की मौत हो गई,मरने वाले लोगों में 3 पुरुष और 3 महिलाओं के साथ-साथ एक दो साल का बच्चा भी था। इसके अतिरिक्त पोनी क्षेत्र के एक गांव के पास वैष्णो देवी माता-मंदिर जा रही श्रद्धालुओं के बस पर आतंकियों ने हमला किया। इस दौरान 41 लोगों घायल हुई और दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर भारतीय टीम के कप्तान रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

इस पोस्ट की वजह से हुई थी रितिका सजदेह की आलोचना

Ritika Sajdeh
Ritika Sajdeh

भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की सार्वजनिक तौर पर निंदा की है। इससे पहले उन्होंने गाजा पट्टी के राफा में मिसाइल हमले पर स्टोरी लगाई थी। जिसपर उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। प्रशंसकों का यह मानना है की वैश्विक जागरूकता जरूरी है लेकिन इसके साथ राष्ट्रीय त्रासदी और देश में हो रहे अन्याय को लेकर जागरूकता फैलाना भी भारतीय सेलिब्रिटीज के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़ें : कनाडा को हराकर भी मुश्किल में पाकिस्तान, बचा सकता है सिर्फ कुदरत का निजाम, सुपर-8 की रेस में अब ये टीम आगे

बस ड्राइवर ने दिखाई बहादुरी

Reasi Terrorist Attack
Reasi Terrorist Attack

जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालुओं के बस पर आतंकियों द्वारा किए गये गोलीबारी में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है की बस के ड्राइवर विजय कुमार को सबसे पहले गोली लगी थी। उसके बाद भी उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए उन्होंने कंडक्टर के साथ मिलकर बस को खाई में ले जाकर एक बड़ी घटना होने से बचा लिया। लोगों के बीच बस ड्राइवर के बहादुरी की खूब तारीफ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच मयंक यादव की चमकी किस्मत, टीम इंडिया में हुए शामिल, रोहित-द्रविड़ ने दिया मौका 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...