Rituraj-Chahal-Among-4-Player-To-Leave-India

Rituraj-Chahal:  जब भारत इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में मुकाबला कर रहा है, उसी दौरान ऋतुराज और युजवेंद्र चहल (Rituraj-Chahal) के साथ दो और खिलाड़ियों ने चुपचाप देश छोड़ दिया-मगर वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि क्रिकेट ही है।

टीम इंडिया के दो अनुभवी सितारों के साथ अब दो और नाम ऐसे जुड़ गए हैं, जो इंग्लैंड की धरती पर एक अलग जर्सी में दिखाई देंगे। ये सभी खिलाड़ी अब भारत की जगह इंग्लैंड के लिए खेलते नजर आएंगे।

Rituraj-Chahal के साथ इन दो खिलाड़ियों ने भारत छोड़ा

Rituraj-Chahal

ऋतुराज और युजवेंद्र चहल (Rituraj-Chahal) के साथ जिन दो खिलाड़ियों ने भारत छोड़ा वो कोई और नहीं बल्कि तिलक वर्मा और ईशान किशन हैं। हालांकि इन चारों खिलाड़ियों ने “भारत छोड़ दिया” है, लेकिन यह सिर्फ कुछ समय के लिए इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट खेलने तक सीमित है।

ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में खुद को बेहतर करने और भारतीय टीम में वापसी के दरवाज़े खोलने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। काउंटी क्रिकेट लंबे समय से भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक शानदार ग्राउंड रहा है खुद को साबित करने का,और इस बार भी कहानी कुछ अलग नहीं होगी।

यह भी पढ़ें-एक पारी, तीन करियर तबाह! KL राहुल ने दिखाया ऐसा क्लास कि बाहर बैठे बल्लेबाज़ों की हुई छुट्टी

ऋतुराज और युजवेंद्र चहल काउंटी के लिए तैयार

भारतीय टीम के दिग्गज लेग स्पिनर युजवेंद्र चहलऔर ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj-Chahal) इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में जलवा बिखेरने को तैयार हैं। वह दूसरी बार नॉर्थेम्प्टनशॉयर क्लब से चैंपियनशिप और वनडे कप खेलेंगे। चहल ने पिछले साल इस क्लब के लिए 4 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे।

टीम इंडिया और सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अब इंग्लैंड के यॉर्कशॉयर क्लब (Yorkshire Club) के लिए पूरा सीज़न खेलते नज़र आएंगे। वो काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 22 जून से हो चुकी है।

गायकवाड़ को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा अनुभव है, और अब उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को रेड-बॉल बल्लेबाज़ के तौर पर और भी मज़बूत करने का मौका मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 वनडे और 23 टी20 खेल चुके रुतुराज अब इंग्लिश मैदानों पर अपने क्लास का प्रदर्शन करेंगे।

ईशान किशन और तिलक वर्मा भी पहुंचे इंग्लैंड

ईशान किशन, जो हाल के महीनों में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, अब नॉटिंघमशॉयर काउंटी क्लब (Nottinghamshire County Club) से दो मैच खेलेंगे। वह दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर काइल वेरेयने की जगह टीम में शामिल हुए हैं।

ईशान किशन 22 से 26 जून के बीच ट्रेंट ब्रिज और 29 जून से 2 जुलाई तक टांटन में समरसेट (Somerset) के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। यह उनके लिए एक अच्छा मौका है—खेल में वापसी के संकेत देने का।

तिलक वर्मा भी पहली बार इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट में कदम रख रहे हैं। उन्होंने हैम्पशायर के साथ करार किया है और माना जा रहा है कि वह काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में 4 मुकाबले खेलेंगे। उनकी उपलब्धता 18 जून से 2 अगस्त तक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुई टीम इंडिया, सूर्या(कप्तान), गिल (उपकप्तान), जायसवाल, अय्यर……

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...