Riyan Parag:देवधर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने ईस्ट जोन को 45 रनों से मात दे दी है। साउथ जोन के मुकाबले की कप्तानी मयंक अग्रवाल करते नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन की टीम ने कुन्नूमल के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 328 रन बनाए। ऐसा लग रहा था जैसे इस मुकाबले में साउथ जोन की टीम एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर लेगी। लेकिन ईस्ट जोन की तरफ से दीवार बनकर रियान पराग सामने खड़े हो गए। रियान पराग ने इस मुकाबले में मात्र 65 गेंदों में 95 रनों की तूफानी पारी खेल डाली।
रियान पराग ने देवधर ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मचाया तहलका
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले रियान पराग (Riyan Parag)का बल्ला इन दिनों देवधर ट्रॉफी में बड़े ही शानदार तरीके से चला है। साउथ जोन के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी इस बल्लेबाज ने 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 95 रन बनाए थे। लेकिन उनकी यह शानदार बल्लेबाजी टीम के लिए नाकाफी साबित हुई। जिसकी वजह से ही उनकी टीम को फाइनल मुकाबले में 45 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन उसके बाद भी रियान पराग के लिए यह टूर्नामेंट बहुत ही शानदार साबित हुआ है।
रियान पराग देवधर ट्रॉफी में बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट
रियान पराग(Riyan Parag)इन दिनों हाल ही में समाप्त हुई देवधर ट्रॉफी में अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं। देवधर ट्रॉफी के 5 मुकाबलों में 88.40 की औसत से रियान पराग ने 354 रन बनाए हैं। शतक लगाकर उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। जिस तरह की शानदार पारी उन्होंने देवधर ट्रॉफी में खेली है उसकी वजह से उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ा हुआ होगा।
हर कोई इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है। फाइनल मुकाबले के विजेता कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया है कि जब तक रियान पराग क्रीज पर मौजूद थे तब तक उनकी टीम की जीत आसान नजर नहीं आ रही थी। रियान पराग के आउट होते ही इस मुकाबले को साउथ जोन ने अपने नाम पर कर लिया।
ये भी पढ़े : रोहित के चेले ने कर दिया केएल राहुल का करियर खत्म, अब कभी टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी, लेना पड़ेगा संन्यास