आईपीएल के हर मुकाबले में रोचक और दिलचस्प नजारे देखने को मिलते हैं. यहां कब कौन सा दृश्य नजर आ जाए, यह कहना बड़ा ही मुश्किल होता है. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे लेकर सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी ज्यादा चर्चा चल रही है.
दरअसल राजस्थान रॉयल्स के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) जब गेंदबाजी कर रहे थे तब अचानक देखा गया कि सुरक्षा घेरा तोड़कर एक फैन अंदर घुस आया और सीधे उनके पास पहुंचकर उनका पैर छूता दिखा जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे बाहर निकाला. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के साथ ये दावा किया जा रहा है कि इस फैन को अपना पर छूने के लिए रियान पराग ने ₹10000 दिए थे.
लाइव मैच में फैन ने छुए Riyan Parag के पैर
अभी तक मैदान पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ इस तरह का फैन मोमेंट्स देखा जाता था लेकिन इस मैच में रियान पराग के इस फैन ने साबित कर दिया कि उनके लिए यह रियल हीरो है. दरअसल ये घटना बुधवार को मैच की दूसरी पारी के दौरान देखने को मिली जब कोलकाता नाइट राइडर्स के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान रियान पराग गेंदबाजी कर रहे थे, जब वह अपना चौथा ओवर फेकने वाले थे तो मैदान पर एक फैन ने घुसकर उन्हे गले लगा कर उनके पैर छुए जिसके बाद तुरंत सुरक्षाकर्मी उस फैन को बाहर ले गए.
आकाश चोपड़ा ने बताई सारी सच्चाई
सोशल मीडिया पर इस मामले पर चल रही चर्चा के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक प्रतिष्ठित मीडिया हाउस की आलोचना करते हुए कहा है कि यह क्लिक बेस्ड पत्रकारिता के नए निम्न स्तर पर पहुंच गया है.
दरअसल इस घटना के बाद एक लेख में हैडलाइन दी गई थी कि रियान पराग (Riyan Parag) ने एक प्रशंसक को अपने पैर छूने के लिए 10000 का भुगतान किया है जहां आकाश चोपड़ा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा की हेडलाइन बहुत धमाकेदार है लेकिन लेख में इस बारे में कुछ भी नहीं लिखा है. उन्हें कैसे पता चला कि रियान ने अपने पैर छूने के लिए एक प्रशंसक को पैसे दिए, बिल्कुल भी नहीं.
Read Also: 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर जिस खिलाड़ी की इज्जत का बनाया कोरमा, उसने ही IPL 2025 में मचाया असली तहलका