Riyan Parag Can Join Team India'S Squad In Afghanistan Series

Riyan Parag : भारतीय क्रिकेट टीम को 11 जनवरी 2024 से 17 जनवरी 2024 के बीच में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम के 15 सदस्यी स्क्वाड की घोषणा नहीं की गई है। भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली यह सीरीज दोनों देशों के बीच पहली बार सीमित ओवर में कोई भी द्विपक्षीय शृंखला खेली जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते है,इसको लेकर अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है,फैंस का ऐसा अनुमान है की इस सीरीज में रियान पराग (Riyan Parag) की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।

Riyan Parag होंगे टीम इंडिया में शामिल

Riyan Parag
Riyan Parag

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में खेलने वाले युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) घरेलू क्रिकेट में असम टीम की कप्तानी करते है।  इस साल टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली घरेलू प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक आली ट्रॉफी में रियान पराग का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। इसी को देखते हुए फैंस का यह मानना है की भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी20 मुकाबलों की शृंखला में रियान पराग का भारतीय टीम (Team India) में चयन हो सकता है। रियान पराग ने सैय्यद मुश्ताक आली ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।

यह भी पढ़े,,विराट कोहली ने फिर जीता करोड़ों भारतवासियों का दिल, आखिरी मैच खेलने वाले डीन एल्गर को दिया खास तोहफा, इस खूबसूरत पल का VIDEO हुआ वायरल

ऐसा रहा है Riyan Parag का टी20 करियर

Riyan Parag
Riyan Parag

युवा ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) का अभी तक भारतीय टीम (Team India) के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है की भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली शृंखला में इन्हे भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। अगर हम इनके टी20 फॉर्मेट में इनके आंकड़ों पर नजर डालने तो घरेलू स्तर पर इन्होंने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

रियान पराग (Riyan Parag) ने 98 टी20 मैचों की 86 पारियों में 30.04 की औसत से 2043 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 18 अर्धशतकीय पारियाँ निकली है। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने कुल 41 विकेट भी हासिल किया है,9 रन देकर 3 विकेट हासिल करना इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

यह भी पढ़े,,दक्षिण अफ्रीका दौरा खत्म होते ही इस भारतीय खिलाड़ी को लगा तगड़ा झटका, 28 की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास

"