Riyan Parag Created History By Performing Amazingly With The Bat In Ipl 2024, Made A Place In The List Of These Players

Riyan Parag : आईपीएल 2024 में शानदार फार्म में नजर आ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे भारत के युवा हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। पिछले कुछ संस्करण में रियान पराग संघर्ष करते हुए नजर आ रहे यहे लेकिन इस सीजन वह बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे है,जिसके कारण वह चर्चा का केंद्र बने हुए है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भले ही उनकी टीम को हर मिली हो लेकिन उन्होंने जुझारू पारी से टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में मदद की,वहीं एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया।

Riyan Parag ने बनाया नया रिकार्ड

Riyan Parag
Riyan Parag

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय टीम (Team India) के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का खूब मनोरंजन किया है। आईपीएल 2024 में कई मुकाबलों में अपनी टीम राजस्थान को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

इस दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स के विरुद्ध खेली गई 34 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी की बदौलत आईपीएल में एक नया रिकार्ड अपने नाम किया। रियान पराग आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने है। इससे पहले सूर्यकुमार यादव समेत की भारतीय खिलाड़ियों ने यह रिकार्ड अपने नाम किया है।

इन खिलाड़ियों की लिस्ट में बनाई जगह

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रियान पराग (Riyan Parag) ने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया है,इस साल 500 से ज्यादा रन बनाकर वह आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए है। उनसे पहले यह कारनामा शान मार्श ने 2008 में,सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 2018 और ईशान किशन ने 2020 में तथा युवा यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल 2023 में किया था। अब आईपीएल 2024 में 500 से ज्यादा रन बनाकर रियान पराग ने भी अपना नाम शामिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें : शाहरुख की हीरोइन माहिरा खान के साथ सरेआम हुई बदतमीजी, स्टेज पर किसी ने फेंक मारा समान, VIDEO वायरल

IPL 2024 में बल्ले से कर रहे है कमाल

Riyan Parag
Riyan Parag

राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कमाल का प्रदर्शन किया है,इस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 531 रन बनाएं है। इस दौरान उनकी औसत से 59 और स्ट्राइक रेट 152.59 की रही है। इस सीजन उनके बल्ले से 4 अर्धशतकीय पारी निकली है,84 रनों की नाबाद पारी उनकी बेस्ट रही है। फैंस ऐसी संभावना व्यक्त कर रहे है की जुलाई 2024 में जिम्बॉब्वे के विरुद्ध खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम में उनका चयन हो सकता है।

यह भी पढ़ें ; RR vs PBKS: पंजाब की जीत से IPL 2024 की पॉइंट्स टेबल में DC-RCB को हुआ फायदा तो राजस्थान की हार के बाद रोमांचक हुई टॉप-4 की जंग

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...