Riyan Parag

भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने क्रिकेट और आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. आज हम रियान पराग की ऐसी ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं, जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम असम के लिए खेली थी। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की हवा निकाल दी.

सबसे खास बात यह है कि अपनी टीम के लिए रियान पराग (Riyan Parag) ने जो स्कोर खड़ा किया, वह सबसे अहम था क्योंकि टीम का अन्य कोई खिलाड़ी इस मैच में सही तरह से नहीं खेल पाया था और रियान पराग ने अकेले अपनी जिम्मेदारी निभाई.

शतक जड़कर गेंदबाजों की कर दी धुनाई

Riyan Parag

हम यहां रियान पराग की जिस तूफानी बल्लेबाजी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने 2024 रणजी ट्रॉफी में असम के लिए खेलते हुए दिखाई थी. आपको बता दें कि अपनी टीम के लिए पहली इनिंग में रियान पराग कुछ खास नहीं कर पाए और केवल आठ रन बनाने में सफल रहे. मगर दूसरी इनिंग आई तो रियान पराग की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने 87 गेंद का सामना करते हुए 155 रन का तूफानी स्कोर खड़ा किया.

इस पारी के दौरान रियान पराग (Riyan Parag) ने 11 चौके और 12 छक्के लगाए. उन्होंने 178.16 के स्ट्राइक रेट से यह तूफानी रिकॉर्ड बनाया. रियान के अलावा असम के लिए दूसरे इनिंग में कोई भी खिलाड़ी 50 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. यही वजह है कि इस खिलाड़ी की यह पारी टीम को मजबूती देने में सफल रही.

10 विकेट से जीती छत्तीसगढ़

Riyan Parag

छत्तीसगढ़ और असम के बीच हुए इस मुकाबले में असम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जहां छत्तीसगढ़ ने पहली इनिंग में 327 और फिर 87 का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में असम की टीम 159 और 254 रन बना पाई और यह मुकाबला 10 विकेट से छत्तीसगढ़ की टीम ने जीत लिया.

दरअसल, छत्तीसगढ़ की ओर से अमनदीप ने 116 रनों की तूफानी पारी खेली, उससे उन्होंने अपनी टीम को मजबूती देने का काम किया. इस मुकाबले में रियान पराग (Riyan Parag) को अपनी टीम के बाकी खिलाड़ियों से कोई सपोर्ट नहीं मिला जिस कारण यह मैच हाथ से निकल गया.

Read Also: IPL 2025: मुंबई ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान! हार्दिक-बुमराह बाहर, रोहित (कप्तान), सूर्या………