Riyan-Parag-Got-Emotional-After-The-First-Victory-Under-His-Captaincy-Praised-The-Players-A-Lot

Riyan Parag: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग की कप्तानी में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराकर इस सीजन अपनी जीत का खाता खोल लिया है। इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ176 रन ही बना सकी। इस जीत के बाद कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। तो आइए जानते हैं क्या बोले पराग….

जीत के बाद Riyan Parag ने कही ये बात

Riyan Parag

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में लगातार दो हार के बाद मिली पहली जीत के बाद कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने कहा कि, “अच्छा लग रहा है, इस जीत को हासिल करने में बहुत समय लगा, केवल दो मैच हारे थे, लेकिन ऐसा लग रहा है यह जीत बहुत लंबे समय बाद मिली है। हमें अभी भी लगता है कि हमने 20 रन कम बनाए। हमने (बीच के ओवरों में) जल्दी ही कुछ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन हमने वाकई में शानदार गेंदबाजी की। हमने इससे पहले दो मुश्किल मैच खेले थे। बस स्थिति का आकलन कर रहा था, किस्मत से हमारे पास सात ऑप्शन थे। हमने अपने अंदर की आवाज को सुनकर खेला। फील्डिंग हमेशा कम रन बनाने की भरपाई कर देती है। हमने अपनी फील्डिंग में काफी मेहनत की और हमारी यह मेहनत आज मैच में रंग भी  लाई।”

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4….,अकेले बल्लेबाज ने निकाला CSK का धुंआ, 225 के स्ट्राइक रेट से कूट दिए 81 रन

इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की पहली जीत

Riyan Parag

आपको बता दे , रियान पराग (Riyan Parag) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में अपनी कप्तानी रणनीति से सभी को चौंका दिया, जब आखिरी ओवर के लिए उन्होंने जोफ्रा आर्चर की जगह संदीप शर्मा को मौका दिया। और संदीप ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए अपनी किफायती गेंदबाजी से चेन्नई की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल कर प्वाइंटेबल में अपने खाते में महत्वपूर्ण अंक जोड़ लिए हैं।

यह भी पढ़ें: नितीश और हसारंगा के तूफान में उड़ी चेन्नई की टीम, राजस्थान ने 6 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला